मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

किसानों को उपार्जन केंद्र पर न हो परेशानी: कलेक्टर,भोपाल


कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने कहा, जिले में गेहूं उपार्जन केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। श्री श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित टाइम लिमिट की बैठक में केंद्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र के सतत दौरे करें और इस बात को सुनिश्चित करें कि उपार्जन केन्द्रों पर पहुंचने वाले किसानों को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि अब तक जिले के ४७ उपार्जन केंद्रों से ३० हजार मेट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। यह खरीदी चार हजार से अधिक किसानों से की गई है। 47 खरीदी केंद्रों में से सर्वाधिक 256 किसानों ने सेवा सहकारी समिति परवलिया सड़क में अपने गेहूं का समर्थन मूल्य पर विक्रय किया है। यहां 20 हजार 874 क्विंटल गेहूं विक्रय किया गया जो सर्वाधिक है। 
तुरंत करें भुगतान 
कलेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों पर किसानों द्वारा बेचे जा रहे गेहूं को भुगतान तत्काल किया जाए। बैंक के जरिए यह राशि सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाए। श्रीवास्तव ने राज्य भंडार निगम, नागरिक आपूर्ति निगम और गेहूं उपार्जन केन्द्रों से परिवहन करने वाले अमले तथा बैंक अधिकारियों से बैठक में कहा कि वह इस सिलसिले में तत्परता बरतते हुए कार्य को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि बैरसिया में राज्य भंडार निगम का एक अनलोडिंग प्वाइंट है जहां दो अनलोडिंग प्वाइंट की व्यवस्था करवाई जाएगी। 
केन्द्र परिवर्तन के मामले में कर सकते हैं आवेदन किसान पूर्व से पंजीकृत अपने केन्द्र में परिवर्तन करना चाहता है तो वह उसी केन्द्र में परिवर्तन बाबत आवेदन दे सकता है । उसके आवेदन को परीक्षण के बाद उपयुक्त अनुशंसा के साथ रनर द्वारा संबंधित अधिकारी तक पहुंचाया जायेंगा और संबंधित अधिकृत अधिकारी औचित्यपूर्ण होने पर केन्द्र परिवर्तन करेगा। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्र परिवर्तन संबंधी निर्णय की र्पक्रिया तीन दिन की अवधि में पूरी कर ली जाना चाहिए। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें