बुधवार, 17 अप्रैल 2013

सुमित्रा को जल्द दिलाएं पेंशन : कलेक्टर ,भोपाल

कलेक्टोरेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में ग्राम अन्दरई तहसील बैरसिया निवासी सुमित्रा बाई ने आवेदन दिया कि खेती-किसानी के दौरान पति देवी लाल की मौत हो गई थी। इस पर आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया, लेकिन इस पर गौर नहीं किया गया। न ही मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत भी लाभ नहीं दिया गया। मंगलवार को यहां १२७ शिकायती आवेदन आए। कमिश्नरी में 6 आवेदनों का निराकरण किया गया। 
सुमित्रा बाई की बात सुन कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने तहसील बैरसिया के तहसीलदार को तत्काल विधवा पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए। श्री श्रीवास्तव को सुमित्रा बाई ने बताया, मेरे पति देवी लाल खेत में टैक्टर से फरवरी माह में जुताई का काम कर रहे थे। इसी दौरान गश खा कर वह गिर पड़े और मौत हो गई। मैं इस संबंध में निचले से लेकर आला अधिकारियों को दख्वास्त दे चुकी हूं। इसके बाद भी किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली। कलेक्टर ने इस पर एक माह के भीतर सुमित्रा को विधवा पेंशन स्वीकृत करने और प्रकरण का परीक्षण कर पात्र पाए जाने पर मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत लाभ दिलाने का आश्वास देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। 
कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर एसबी सिंह ने आवेदकों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए। वहीं कलेक्ट्रेट में एडीएम बसंत कुर्रे और डिप्टी कलेक्टर जीएस धुर्वे ने भी जनसुनवाई के दौरान आवेदकों की समस्याएं सुनी और संबंधितों को निराकरण के निर्देए दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें