जिले में मंगलवार से स्पर्श अभियान शुरू हो गया। प्रशासन ने कोलार रोड स्थित जेके हास्पिटल में अभियान के तहत संभागस्तरीय करेक्टिव सर्जरी शिविर लगाया है, जिसमें पहले दिन 41 मरीजों का पंजीयन किया गया। परीक्षण के बाद 22 मरीजों को करेक्टिव सर्जरी के लिए भर्ती किया। भर्ती किए गए 22 मरीजों में से तीन के मंगलवार को ही सफल आपरेशन हुए। आपरेशन्स को डॉ. जैन और डॉ. नितिना की टीम ने किया। जिन मरीजों के आपरेशन किए गए उनमें कु. रितिका पुत्री प्रताप उम्र 7 वर्ष निवासी भोपाल, कु. पूजा पुत्री दरयाव सिंह उम्र 12 वर्ष निवासी भोपाल और कु. शांति पुत्री सोनार सिंह उम्र 16 वर्ष निवासी सीहोर शामिल हैं। इन तीनों बच्चियों के पैर की करेक्टिव सर्जरी की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें