-शेर भूले ध्रूवनारायण सिंह
-12 हितग्राहियों को बांटे सवा करोड़ के चेक
-योजना का विधिवत शुभारंभ
भोपाल।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के शुभारंभ कार्यक्रम पूरी तरह से 'शिव महिमा' तक सीमित रहा। मंच से विधायक धु्रवनारायण सिंह ने मुख्यमंत्री का गुणगान किया। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपके (युवाओं) के लिए स्वरोजगार योजना प्रारंभ की है। इसमें युवाओं को 50 हजार से 25 लाख रूपए तक ऋण बिना बैंक गारंटी के दिया जा रहा है। इतनी अच्छी योजना अगर सीएम लाए हैं, तो आपको भी इस वर्ष मुख्यमंत्री को सहयोग देना होगा। मंगलवार को रविन्द्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक ने योजना के बहाने युवाओं से वोट देने की मांग की। इस बात पर सभी मंचासीन लोगों ने सहमति व्यक्त। वहीं समारोह में धु्रवनारायण को उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ गया, जब वह सीएम की प्रशंसा के लिए एक शेर सुनाने लगे। शेर की एक लाइन बोलने के बाद विधायक शेर भूल गए। मंच और सामने बैठे सभी लोग एकटक विधायक की और देखने लगे। जैसे तैसे आसपास बैठे लोगों ने शेर की लाइन याद दिलाई और धु्रवनारायण सिंह ने शेर को समाप्त किया।
ग्रामीण अंचल में भी कर सकते हैं रोजगार
मंच से जिला प्रभारी और आवास एवं पर्यावरण मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि अब युवा ग्रामीण अंचल में भी रोजगार शुरू कर सकते हैं। सरकार मई के अंत तक प्रदेश के पचास जिलों में 24 घंटे बिजली देने जा रहे हैं। श्री मलैया ने कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव और उद्योग के अफसरों से युवाओं को कांउसलिंग कराने को कहा है।
बढ़ेगा टारगेट:
कार्यक्रम में कलेक्टर निकुंंज कुमार श्रीवास्तव ने भी युवाओं से सहयोग की मांग की। कलेक्टर ने कहा कि शुरू में टार्गेट 1664 का है, लेकिन इसे 3000 तक किया जा सकता है। प्रदेश में 50 हजार लोगों को ऋण देने का लक्ष्य तय किया गया है। कलेक्टर श्रीवास्तव ने बैंकों का भी आभार व्यक्त किया। इसी तरह इंडो यूरोपीयन चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्षा अनुराधा सिंघई ने कार्यक्रम में कहा कि वह गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की प्रोजेक्ट रिपोर्ट मुफ्त में बनाकर देंगी। साथ ही उन्हें रोजगार प्राारंभ करने के लिए मार्गदर्शन भी देंगी।
मार्गदर्शन कक्ष खोला:
साथ ही डीआईसी जीएम मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यालय में मार्गदर्शन कक्ष खोला गया है। योजना के तहत लोगों को ऋण प्राप्त करने में सहायता की जाएगी। इस अवसर पर उद्योग परिक्षेत्र के ज्वाइंट डायरेक्टर जीपी मालवीय, ओबीसी के सीजीएम अनिल गुप्ता सहित लोग मौजूद थे।
बंटे सवा करोड़ के चेक-
कार्यक्रम के अंत में 12 लोगों को सवा करोड़ रूपए के चेक वितरित किए गए। जिसमें दो 25 लाख के, दो 18 लाख और अन्य राशियों के चेक वितरित किए गए। इसमें कुछ लोग ऐसे भी थे, जो छोटे कार्योे से जुड़े थे।
-12 हितग्राहियों को बांटे सवा करोड़ के चेक
-योजना का विधिवत शुभारंभ
भोपाल।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के शुभारंभ कार्यक्रम पूरी तरह से 'शिव महिमा' तक सीमित रहा। मंच से विधायक धु्रवनारायण सिंह ने मुख्यमंत्री का गुणगान किया। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपके (युवाओं) के लिए स्वरोजगार योजना प्रारंभ की है। इसमें युवाओं को 50 हजार से 25 लाख रूपए तक ऋण बिना बैंक गारंटी के दिया जा रहा है। इतनी अच्छी योजना अगर सीएम लाए हैं, तो आपको भी इस वर्ष मुख्यमंत्री को सहयोग देना होगा। मंगलवार को रविन्द्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक ने योजना के बहाने युवाओं से वोट देने की मांग की। इस बात पर सभी मंचासीन लोगों ने सहमति व्यक्त। वहीं समारोह में धु्रवनारायण को उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ गया, जब वह सीएम की प्रशंसा के लिए एक शेर सुनाने लगे। शेर की एक लाइन बोलने के बाद विधायक शेर भूल गए। मंच और सामने बैठे सभी लोग एकटक विधायक की और देखने लगे। जैसे तैसे आसपास बैठे लोगों ने शेर की लाइन याद दिलाई और धु्रवनारायण सिंह ने शेर को समाप्त किया।
ग्रामीण अंचल में भी कर सकते हैं रोजगार
मंच से जिला प्रभारी और आवास एवं पर्यावरण मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि अब युवा ग्रामीण अंचल में भी रोजगार शुरू कर सकते हैं। सरकार मई के अंत तक प्रदेश के पचास जिलों में 24 घंटे बिजली देने जा रहे हैं। श्री मलैया ने कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव और उद्योग के अफसरों से युवाओं को कांउसलिंग कराने को कहा है।
बढ़ेगा टारगेट:
कार्यक्रम में कलेक्टर निकुंंज कुमार श्रीवास्तव ने भी युवाओं से सहयोग की मांग की। कलेक्टर ने कहा कि शुरू में टार्गेट 1664 का है, लेकिन इसे 3000 तक किया जा सकता है। प्रदेश में 50 हजार लोगों को ऋण देने का लक्ष्य तय किया गया है। कलेक्टर श्रीवास्तव ने बैंकों का भी आभार व्यक्त किया। इसी तरह इंडो यूरोपीयन चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्षा अनुराधा सिंघई ने कार्यक्रम में कहा कि वह गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की प्रोजेक्ट रिपोर्ट मुफ्त में बनाकर देंगी। साथ ही उन्हें रोजगार प्राारंभ करने के लिए मार्गदर्शन भी देंगी।
मार्गदर्शन कक्ष खोला:
साथ ही डीआईसी जीएम मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यालय में मार्गदर्शन कक्ष खोला गया है। योजना के तहत लोगों को ऋण प्राप्त करने में सहायता की जाएगी। इस अवसर पर उद्योग परिक्षेत्र के ज्वाइंट डायरेक्टर जीपी मालवीय, ओबीसी के सीजीएम अनिल गुप्ता सहित लोग मौजूद थे।
बंटे सवा करोड़ के चेक-
कार्यक्रम के अंत में 12 लोगों को सवा करोड़ रूपए के चेक वितरित किए गए। जिसमें दो 25 लाख के, दो 18 लाख और अन्य राशियों के चेक वितरित किए गए। इसमें कुछ लोग ऐसे भी थे, जो छोटे कार्योे से जुड़े थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें