बुधवार, 17 अप्रैल 2013

युवा इंजीनियरों को तीन दिन की ट्रेनिंग - फोटो ,भोपाल

बीएचईएल के युवा इंजीनियरों को ट्रांसफार्मर एवं रिएक्टर के इरेक्शन, डिजाइन अनुरक्षण एवं टेस्टिंग के क्षेत्र में दक्षता हासिल हो सके, इसके लिए उन्हें तीन दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है। ोल के मानव संसाधन विकास केंद्र में इस प्रशिक्षण सत्र का शु ाारं ा टीसीबी वि ााग के महाप्रबंधक आरके तिवारी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बीएचईएल द्वारा अब तक 7000 एमवीए से अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अब इनके प्रचालन और अनुरक्षण की जि मेदारी डीसीवी के युवा इंजीनियरों की है। इस अवसर पर टीआरएस वि ााग के महाप्रबंधक टीके बागची, उपमहाप्रबंधक आरके जैन, एचआरडी के उपमहाप्रबंधक साहिब सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी सं या में ोल के युवा इंजीनियर्स मौजूद थो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें