प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन निगम द्वारा वेन्चुरा एयर कनेक्ट प्राईवेट लिमिटेड के साथ ये सेवा 19 अप्रैल को रामनवमी के पावन पर्व पर प्रारंभ की जायेगी। यह हवाई सेवा भोपाल एवं उज्जैन के लिये भोपाल से तीन-तीन दिन अल्टरनेट रूप से चलेगी। यह जानकारी देते हुए पर्यटन निगम के अध्यक्ष डा. मोहन यादव ने बताया कि 19 अप्रैल का दिन उज्जैन के इतिहास में एक नया अध्याय जुड जायेंगा, जब यह एअर टैक्सी उज्जैन के दताना-मताना एअरपोर्ट पर उतरेंगी। डॉ. यादव ने कहा कि पर्यटको की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा वेन्चूरा एयरकनेक्ट के सहयोग से एक 9 सीटर सेसना कारवां विमान के द्वारा इस यात्रा को संचालित किया जायेंगा। जिसका किराया प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर राशि रूपये 1,500 से 3,200 तक निर्धारित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें