कैरियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट गांधी नगर ने हाल ही में अपने एमबीए और बीकॉम, बीबीए के छात्रों के लिए एक कैंपस ड्राइव का आयोजन किया। मेडेर एनर्जी ने रिकू्रटमेंट के लिए स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लिया। कंपनी का उद्देश्य मुख्यत: फ्रेश एमबीए और बीकॉम, बीबीए के छात्रों को रिक्रूट करना था। कंपनी द्वारा छात्रों को 216000 रुपये प्रति वर्ष के वेतन पैकेज के साथ असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के पोस्ट की पेशकश की गयी। इस अवसर पर विपिन पटेल फैकल्टी कैरियर कॉलेज भोपाल द्वारा कंपनी के पर्सनेल सुश्री तान्या और हरीश कुमार उस्रेतेय का स्वागत किया गया। सुश्री तान्या ने कंपनी प्रोफाइल और जॉब डिस्क्रिप्शन के बारे में प्रस्तुति दी। अजय खरे डायरेक्टर कैरियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट ने कहा सभी छात्र कैंपस ड्राइव के प्रति काफी उत्साहित थे। छात्रों के इंटरेस्ट के अनुसार हम प्लेसमेंटस के लिए कंपनियों को आमंत्रित कर रहे हैं। रिकू्रटमेंट प्रोसेस लिखित परीक्षा के साथ शुरू हुई और फिर शार्टलिस्टेड छात्रों का पर्सनल इंटरव्यू लिया गया। प्रो प्रदीप जैन डायरेक्टर कैरियर कॉलेज ने अपनी उपस्थिति से छात्रों का उत्साह बढ़ाया।
श्रीमती स्मिता गुप्ताए डीन अकादमिक ने छात्रों को उनके प्रश्नों के साथ मदद की और उन्हें प्लेसमेंट के लिए शुभकामनाएं दीं।
श्रीमती स्मिता गुप्ताए डीन अकादमिक ने छात्रों को उनके प्रश्नों के साथ मदद की और उन्हें प्लेसमेंट के लिए शुभकामनाएं दीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें