गुरुवार, 18 अप्रैल 2013

चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आज ,भोपाल

देश के विभिन्न लोक कलाओं और संस्कृतियों को सहेजने के लिए समर्पित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में गुरुवार को विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चित्रकला प्रतियोगिता प्रात: 10 बजे से व भाषण प्रतियोगिता अपरान्ह 12.30 बजे संग्रहालय के झील की ओर स्थित आवृृत्ति भवन में आयोजित होंगे। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय हमारी सांस्कृतिक धरोहर तथा भाषण प्रतियोगिता का विषय हमारी सांस्कृति हमारी धरोहर है।
इस संबंध में मानवसंग्रहालय के जनसंपर्क अधिकारी अशोक शर्मा ने जन-जन जागरण को बताया कि प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग पहला कक्षा 6 से 8वीं एवं दूसरी 9 से 12वीं तक अध्ययनरत आयुवर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इस हेतु बोर्ड, कलर पेंसिल, एवं रंग प्रतिभागी को स्वयं लाना हेागा तथा संग्रहालय द्वारा शीट उपलब्ध कराई जायेगी। जबकि भाषण प्रतियोगिता में 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत आयुवर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। दोनों ही कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिभागी समय का विषेश ध्यान रखें। निर्णायकों का निर्णय अंतिम होगा। चित्रकला प्रतियोगिता हेतु आनंद टहनगुरिया, मुख्य कलाकार के मोबाईल नं 9425678472 एवं भाषण प्रतियोगिता के लिए प्रकाशन अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव 9617087456 पर संपर्क कर सकते हैं। इन कार्यक्रमों में आने वाले प्रतिभागियों एवं उनके परिजनों को संग्रहालय में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें