गुरुवार, 18 अप्रैल 2013

रेल सप्ताह आज से ,भोपाल

भोपाल रेल मंडल में १८ अप्रैल से रेल सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान रेलवे के कार्यों की समीक्षा और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी-अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 
उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल 1853 को भारत में पहली रेलगाड़ी चली थी। इसी के चलते यह सप्ताह मनाया जाता है। कार्यक्रम हबीबगंज स्थित प्रबंधक रेल मंडल कार्यालय में शाम 4 बजे आयोजित किया गया है। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम मण्डल रेल प्रबंधक राजीव चौधरी उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले 307 कर्मचारियों को पुरस्कृत करेंगे। वहीं 248 कर्मचारियों को समूह रूप से नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम मंडल की सांस्कृतिक अकादमी के कलाकार करेंगे। 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें