ऐड मेड षो, रंगोली एवं मेंहदी काम्पीटीषन में स्टुडेंट्स की कल्पनाओं ने भरी उड़ान 'ट्रांसेंडिंग इनोवेषन' थीम पर आधारित इस चार दिवसीय वार्षिक टेक्नो कल्चरल मैनेजमेंट फेस्ट जीजीआईटीएम कार्निवाल 2013 के तीसरे दिन तक षहर के 1400 स्टुडेंट्स हुए षमिल
भोपाल।
17 अप्रैल 2013; ज्ञानगंगा इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट भोपाल के वार्षिक टेक्नो कल्चरल मैनेजमेंट फेस्ट जीजीआईटीएम कार्निवाल 2013 के तीसरे दिन फन गेम्स के साथ ही टेक्नीकल इवेंट एवं कल्चरल इवेंट आयोजित किए गए। अपने प्रकार के सबसे बड़े फेस्ट में लगभग 56 प्रकार के इवेंट्स में तीन दिन में 1400 से अधिक छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना रजिस्ट्रेषन कराया है।
आज के मुख्य कार्यक्रम थे ऐड मेड षो, ट्रेजर हंट, पर्सोना टेक, मेंहदी एवं रंगोली काम्पटीषन के साथ विण्डोज अनलीष 8 एवं 8051 इंजीनियर्ड पर आयोजित वर्कषाप प्रमुख थे। आज टेक्नीकल ईवेंट्स का अंतिम दिन था। रोबो रग्बी के अंतिम दिन भी पानी पर तैरते रोबोट्स पानी पर तैरती रंग बिरंगी बाल्स को गोल में पहुँचाने की मषक्कत करते दिखे। एक तरफ छात्र छात्राऐं रंग बिरंगी रंगोली बनाने में व्यस्त दिखे तो कुछ छात्र रेपिंग ऑफ द बल्ब फन गेम में हिस्सा ले रहे थे इस फन गेम में बल्ब को ऐसे पेक करना था कि ऊँचाई से फेकने पर भी बल्ब न टूटे। ऐड मेड षो में 6 विभिन्न कालेजों टीमो ने हिस्सा लिया था। इसमें कर टीम को उनके द्वारा चुनी गई प्रोडक्ट स्लिप में जिस प्रोडक्ट का नाम था उस पर एक टीवी कमर्षियल बनाना था। इसमें हर टीम को अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन बनाने के लिए 30 मिनिट दिए गए थे और 3 मिनिट में उनको विज्ञापन को प्रस्तुत करना था। इसके साथ ही ऐड मेड षो में दी गई साउंड क्लिप के आधार पर ऐड को पहचानना था। एक अन्य ईवेंट ट्रेजर हंट में छुपा हुआ खजाना ढंूढना था, कई कीमती चीजों को केंपस में छुपा कर रखा गया था जो टीमों को निष्चित समय सीमा में ढंूढना था। अनलीष 8 वर्कषॉप में आए माइक्रोसाफ्ट के एमएसपी दिव्यांष सिंह ने विण्डोज 8 का डेमो प्रस्तुत किया। साथ ही विण्डोज 8 को यूज करने के तरीके बताऐ और विण्डोज फोन 8 एप्लीकेषंस डेवलपमेंट से संबंधित कई नवीन जानकारियाँ छात्रों के समक्ष रखीं। उन्होंने अज्जूरा जिसे विण्डोज क्लाउड के नाम से जाना जाता है पर भी कई जानकारियां षेयर कीं। 8051 इंजीनियर्ड वर्कषाप में इलेक्ट्रानिक्स में अपयोग होने वाली 8051 माइक्रोकंट्रोलर सर्किट डिजाइनिंग के बारे में विषेषज्ञों ने जानकारियां दीं। कल 18 अप्रैल को फेस्ट का अंतिम दिन है। षाम को डांस काम्पीटीषन में स्टुडेंट्स ने लेटेस्ट सांग्स की धुनो पर खूब धमाल किया। कल होने वालेे इवेंट में कल्चरल इवेंट मुख्य हैं जिनमें ग्रुप डांस, सोलो सांग, स्किट कांम्पिटिषन, अंताक्षरी एवं रॉक बैंड कांम्पिटिषन का आयोजन होगा।
भोपाल।
17 अप्रैल 2013; ज्ञानगंगा इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट भोपाल के वार्षिक टेक्नो कल्चरल मैनेजमेंट फेस्ट जीजीआईटीएम कार्निवाल 2013 के तीसरे दिन फन गेम्स के साथ ही टेक्नीकल इवेंट एवं कल्चरल इवेंट आयोजित किए गए। अपने प्रकार के सबसे बड़े फेस्ट में लगभग 56 प्रकार के इवेंट्स में तीन दिन में 1400 से अधिक छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना रजिस्ट्रेषन कराया है।
आज के मुख्य कार्यक्रम थे ऐड मेड षो, ट्रेजर हंट, पर्सोना टेक, मेंहदी एवं रंगोली काम्पटीषन के साथ विण्डोज अनलीष 8 एवं 8051 इंजीनियर्ड पर आयोजित वर्कषाप प्रमुख थे। आज टेक्नीकल ईवेंट्स का अंतिम दिन था। रोबो रग्बी के अंतिम दिन भी पानी पर तैरते रोबोट्स पानी पर तैरती रंग बिरंगी बाल्स को गोल में पहुँचाने की मषक्कत करते दिखे। एक तरफ छात्र छात्राऐं रंग बिरंगी रंगोली बनाने में व्यस्त दिखे तो कुछ छात्र रेपिंग ऑफ द बल्ब फन गेम में हिस्सा ले रहे थे इस फन गेम में बल्ब को ऐसे पेक करना था कि ऊँचाई से फेकने पर भी बल्ब न टूटे। ऐड मेड षो में 6 विभिन्न कालेजों टीमो ने हिस्सा लिया था। इसमें कर टीम को उनके द्वारा चुनी गई प्रोडक्ट स्लिप में जिस प्रोडक्ट का नाम था उस पर एक टीवी कमर्षियल बनाना था। इसमें हर टीम को अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन बनाने के लिए 30 मिनिट दिए गए थे और 3 मिनिट में उनको विज्ञापन को प्रस्तुत करना था। इसके साथ ही ऐड मेड षो में दी गई साउंड क्लिप के आधार पर ऐड को पहचानना था। एक अन्य ईवेंट ट्रेजर हंट में छुपा हुआ खजाना ढंूढना था, कई कीमती चीजों को केंपस में छुपा कर रखा गया था जो टीमों को निष्चित समय सीमा में ढंूढना था। अनलीष 8 वर्कषॉप में आए माइक्रोसाफ्ट के एमएसपी दिव्यांष सिंह ने विण्डोज 8 का डेमो प्रस्तुत किया। साथ ही विण्डोज 8 को यूज करने के तरीके बताऐ और विण्डोज फोन 8 एप्लीकेषंस डेवलपमेंट से संबंधित कई नवीन जानकारियाँ छात्रों के समक्ष रखीं। उन्होंने अज्जूरा जिसे विण्डोज क्लाउड के नाम से जाना जाता है पर भी कई जानकारियां षेयर कीं। 8051 इंजीनियर्ड वर्कषाप में इलेक्ट्रानिक्स में अपयोग होने वाली 8051 माइक्रोकंट्रोलर सर्किट डिजाइनिंग के बारे में विषेषज्ञों ने जानकारियां दीं। कल 18 अप्रैल को फेस्ट का अंतिम दिन है। षाम को डांस काम्पीटीषन में स्टुडेंट्स ने लेटेस्ट सांग्स की धुनो पर खूब धमाल किया। कल होने वालेे इवेंट में कल्चरल इवेंट मुख्य हैं जिनमें ग्रुप डांस, सोलो सांग, स्किट कांम्पिटिषन, अंताक्षरी एवं रॉक बैंड कांम्पिटिषन का आयोजन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें