मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

जनता को मिली फुट ओवर ब्रिज की सौगात

दबंग रिपोर्टर. भोपाल
शहर के नागरिकों को दो साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार से एफओबी की सुविधा मिल गई। नगर निगम द्वारा जनसुविधा के लिए व्यस्ततम व्यवसायिक क्षेत्र एमपी नगर में ज्योति टॉकीज के सामने एस्केलेटर युक्त एफओबी का निर्माण कराया गया था। पिछले तीन महीने से तैयार पड़े एफओबी का लोकार्पण सोमवार को नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर, भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने फीता काट कर किया। लोकार्पण अवसर पर महापौर कृष्णा गौर, क्षेत्रीय विधायक धु्रवनारायण सिंह, निगम परिषद अध्यक्ष कैलाश मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं निगमायुक्त विशेष गढ़पाले, महापौर परिषद के सदस्य श्याम नारायण सिंह, अशोक पांडे, चंद्रमुखी यादव, विष्णु राठौर, महेश मकवाना, जोन अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान सहित पार्षदगण, गणमान्य नागरिक एवं निगम अधिकारी भी उपस्थित रहे। 
१.६ करोड़ रुपए की लागत से बने एफओबी ३८ मीटर लंबा, ३ मीटर चौड़ा व 7 मीटर ऊंचा है। शहर के पहला एफओबी शुरू होने से जहां शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी। वहीं एमपीनगर जोन-१ और जोन-२  के बीच की सड़क पार करने में जनता को सुविधा भी रहेगी।  लोकर्पण के अवसर पर मंत्री गौर ने शहर के अन्य स्थानों पर भी एफओबी का निर्माण कराने की बात कही । वहीं मंत्री जयंत मलैया ने महापौर व अन्य अधिकारियों को यह कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। 

जेके रोड़ पर हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण
महापौर कृष्णा गौर ने आदर्श मार्ग जेके रोड पर यातायात को व्यवस्थित व नियंत्रित करने हेतु लगाए गए टै्रफिक सिग्नल व हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण किया। निगम द्वारा राजधानी के व्यस्ततम चौराहों, तिराहों एवं मार्गो पर यातायात को व्यवस्थित एवं नियंत्रित करने हेतु टै्रफिक सिग्नल लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में निगम ने लगभग 6 लाख रुपए की लागत से जेके रोड पर तथा लगभग 10 लाख रुपए की लागत से आईटीआई तिराहे पर आधुनिक सिग्नल स्थापित किए हैं। यह सिग्नल सोलर पॉवर से संचालिए किए जाएंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें