जिले में भोपाल स्टोन क्रेशर ऑनर्स एसोसिएशन ने गिट्टी, कोपरा और अन्य उत्पादों की सप्लाई अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी है। एसोसिएशन ने सोमवार से इसे प्रभावी होने की बात कही है।
एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक कर यह फैसला लिया है। इसके पीछे बंद स्टोन क्रेशर से जुड़ी समस्याओं के निराकरण और बिल्डरों द्वारा भुगतान का रोका जाना बताया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि बढ़ती उत्पादन लागत और बिक्री किए जा रहे उत्पाद का मूल्य समय पर न मिलने से व्यवसाय बंद करने की नौबत आ गई है। वहीं केन्द्र सरकार ने डीजल के मूल्य बढ़ोत्तरी की है, जिसका असार भाड़े पर पड़ रहा है। शर्मा ने बताया कि राजधानी में अधिकांश क्रेशर व्यापार राजधानी के बिल्डरों पर निर्भर हैं। बिल्डर्स गिट्टी-कोपरे का भुगतान 3 से 6 महीने बाद करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें