बुधवार, 17 अप्रैल 2013

शुरू होगा 'कालेज चलो अभियान'

-महाविद्यालयों में सुशासन, शोध एवं उत्कृष्टता कार्यशाला में बोले उच्च शिक्षा मंत्री 
भोपाल। 
स्कूलों में स्कूल चलो अभियान की तर्ज पर प्रदेश के महाविद्यालयों में 'कालेज चलो अभियान' भी चलाया जाएगा। प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी विवि की रेंकिंग की जाएगी। यह बात उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने मंगलवार को कही। 
श्री शर्मा नरोन्हा प्रशासन अकादमी में कुलपति, कुलसचिव एवं प्राचार्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने कहा, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के विवि में सुशासन, शोध एवं शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्टता हेतु नवीन प्रयास विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारंभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभ विवि की रेंकिंग करने से उत्कृष्ट और कमजोर विवि की पहचान हो जाएगी। कालेजों में छात्रों का पंजीयन बढ़ाने के लिए कालेज चलो अभियान चलाया जाएगा। 

-वोकेशनल ट्रेनिंग विवि भी खुलेंगे 
श्री शर्मा ने कहा, प्रदेश में हर क्षेत्र के विवि खोले जा रहे हैं, इसी क्रम में महिला विवि एवं वोकेशनल ट्रेनिंग विवि भी खोला जाएगा। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, साँची बौद्ध एवं भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय सहित अन्य नवीन विश्वविद्यालयों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग कर शैक्षणिक स्तर में गुणात्मक सुधार करें। विवि के उत्कृष्ट फेकल्टी को सम्मानित करने की योजना बनाई जाये तथा विवि एक्ट में संशोधन कर और प्रभावी बनाया जायेगा। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा जेएन कंसोटिया ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा परिणामूलक कार्य करने पर जोर दिया। आयुक्त उच्च शिक्षा व्हीएस निरंजन ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किये गये सुधारों के बारे में जानकारी दी। केन्द्रीय गुरू घासीदास विवि बिलासपुर के कुलपति लक्ष्मण चतुर्वेदी ने शिक्षा ऋण की सुलभ उपलब्धता पर बल दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें