इंदौर सीट कवर दुकान के सामने से नई स्कोर्पियो चोरी का मामला गर्मा गया है। इस बार गृहमंत्री ने इस मामले की जानकारी लगते ही उनको बुला लिया। लेकिन उनकी बेटी का तिलक उत्सव होने के कारण वे दो दिन बाद राजधानी आकर गृहमंत्री से भेंट करेंगे। इस सूचना के लगते एमपीनगर पुलिस नई स्कार्पियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इंदौर सीट केक मालिक से जल्द ही पुलिस इस मामले मे पूछताछ सच्चाई का खुलासा करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लग पाया है। गौरतलब है कि अशोकनगर निवासी सुरेंद्र रघुवंशी की नई स्कार्पियों जीप को अज्ञात आरोपी इंदौर कवर दुकान के सामने से लेकर चंपत हो गए थे। इसके बाद वाहन मालिक ने सीटठ दकान संचालक पर चोी कवपाने के आरोप लगाक सनसनी फेला दी थी। इस के बाद पुलिस ने इस मामले में हिलाहवाली क मामले पल्ला झाडऩे की कोशिश की थी। लेकिन आला अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद मामले में कार्रवाई की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें