-6 हजार आरक्षक होंगे शामिल
हेमन्त पटेल, भोपाल।
राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में 3 अप्रैल को नव पुलिस आरक्षकों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। 6 हजार नव आरक्षक जो वर्तमान में परीक्षा पास कर ड्यिूटी ज्वॉइन कर रहे हैं उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मानित करेंगे। इस तरह का आयोजन प्रदेश के इतिहास में पहली बार हो रहा है।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों पुलिस ग्राउंड में एकत्र हुए देश भर के पुलिस कर्मियों से मिले के बाद इस तरह के आयोजन की मंशा जाहिर की थी। इसके बाद विभाग के भीतर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बीच मंथन हुआ। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में ७५ से अधिक अंक लाने वाले नव आरक्षकों को सम्मानित भी करेंगे। संभावना है शिवराज पुलिस विभाग, पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के लिए कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं। ये वह नव आरक्षक होंगे, जिन्होंने प्रदेश भर की पांच अलग-अलग पुलिस प्रशिक्षण इकाईयों में ट्रेनिंग ली है।
उल्लेखनी है प्रदेश में ग्वालियर, पचपढ़ी, इंदौर, रीवा और उमरिया में पुलिस प्रशिक्षण इकाईयां हैं। दीक्षांत समारोह तीन अप्रैल को सुबह 11 बजे शुरू होगा। सम्मानित होने वाले नव आरक्षकों की पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें