बुधवार, 17 अप्रैल 2013

आवासहीनों को पट्टे बांटे,भोपाल

फंदा जनपद क्षेत्र के ग्राम मुंगालिया छाप में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल ने 230 आवासहीनों के आवास के पट्टे वितरित किए। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले इन गरीबों को शासन द्वारा आवास मुहैया कराए जा रहे हैं। इसी के तहत उन्हें पट्टों का मालिकाना हक दिया गया है। श्री पटेल ने कहा कि जनपद क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को केंद्र सरकार की हर उस योजना का लाख दिया जाएगा, जिसके लिए वे पात्र हैं। इस अवसर पर सरपंच कांता पाटीदार सहित राजमल, अमरचंद, विष्णु, प्रदीप विश्वकर्मा, मेहबूब खान सहित सैकड़ों हितग्राही और ग्रामवासी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें