हबीबगंज स्थित कस्तूरबा मार्केट में लगने वाले साप्ताहिक हाट मैदान में सब्जीमंडी शुरू होने पर ोल कांग्रेस व्यापारी महासंघ ने विरोध जताया है। महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र सक्सेना गुड्डू तथा महामंत्री मो. इकबाल खान ने भेल के ईडी को एक ज्ञापन भेजा है। इसमें उन्होंने कहा कि साप्ताहिक हाट मैदान में सब्जीमंडी शुरू होने से लोग सातों दिन सब्जी नीलामी करते हैं, जिससे अस्पताल, जवाहर स्कूल आदि समीप होने से ट्रेफिक में बाधा होती है। इसके अलावा असामाजिक तत्वों का जमघट, सड़ी-गली सब्जियों की गंदगी से प्रदूषण के साथ ोल प्रशासन को राजस्व की ाी क्षति हो रही है। उन्होंने साप्ताहिक हाट को अवैध सब्जीमंडी बनने से रोके जाने की मांग ोल प्रबंधन से की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें