नवरात्रि पर्व के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्र में देवी जागरण की धूम मची है। समीपस्थ प्राचीन माता बेदरी धाम में मंगलवार को विशाल देवी जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें मां चंद्रहासिनी जागरण गु्रप के कलाकारों ने देर रात तक माता की ोंटे प्रस्तुत की। ग्रुप के संचालक उमेश प्रजापति द्वारा गणेश वंदनाके साथ जागरण शुरु हुआ। इसके बाद सपना डागोर, विनोद राठौर, अजय राव, संदीप जैन, रईस ााई आदि ने देवी गीतों की सुमधुर और संगीतमयी प्रस्तुति दी, जिस पर श्रोता बार-बार स्वयं को नृत्य करने से रोक नहीं सके। इसी तरह कलाकार बबलू मांझी ने ागवान शिव के रूप में नृत्य करके दर्शकों का ाूब मनोरंजन किया।
पटेल नगर में जागरण आज : उधर बुधवार को रायसेन रोड स्थित पटेल नगर के श्री हनुमान मंदिर में देवी जागरण का आयोजन होगा। इसमें सुप्रसिद्ध ाजन गायक दिनेश सिंह एंड पार्टी द्वारा देवी ाजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। विनोद कुशवाह मित्र मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मु य अतिथि ाजपा प्रदेश मंत्री तपन ाौमिक सहित विशेष अतिथि ााजपा परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जितेंद्रपाल सिंह गिल, अजजजा आयोग के उपाध्यक्ष ाुजबल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
पटेल नगर में जागरण आज : उधर बुधवार को रायसेन रोड स्थित पटेल नगर के श्री हनुमान मंदिर में देवी जागरण का आयोजन होगा। इसमें सुप्रसिद्ध ाजन गायक दिनेश सिंह एंड पार्टी द्वारा देवी ाजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। विनोद कुशवाह मित्र मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मु य अतिथि ाजपा प्रदेश मंत्री तपन ाौमिक सहित विशेष अतिथि ााजपा परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जितेंद्रपाल सिंह गिल, अजजजा आयोग के उपाध्यक्ष ाुजबल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें