महिला एवं बाल विकास वि ााग की सबला योजनाके तहत काद िबनी शिक्षा समाज कल्याण सेवचा समिति द्वारा किशारी बालिकाओं के लिए निशुल्क क प्यूटर एवं गारमेंट्स निर्माण प्रशिक्षण दिया जाएगा। समिति के सचिव दुष्यंत दुबे ने बताया कि यह प्रशिक्षण 20 अप्रैल से संस्था के बैरसिया रोड स्थित पारस नगर करोंद कार्यालय में तीन माह चलेगा। इसी तरह 16 से 18 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को आईटीआई की परीक्षा दिलाने का ाी संस्था द्वारा निर्णय लिया गया है। श्री दुबे ने बताया कि आईटीआई परीक्षा के बाद उन्हें प्लेसमेंट दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें