मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

'जख्म-ए-जमीं' पार्ट-२

झूठ बोल रहे गोधा, १० एकड़ जमीन का डायर्वसन नहीं 
डायर्वसन नहीं १० एकड़ ग्रीन पार्क कालोनी का 
१० एकड़ पर बसाई कालोनी 
-जिला प्रशासन के अधिकारियों को रखा धोखे में 
-कालोनी तानने ऐसे किया खेल 
भोपाल। 
२० एकड़ पर बसाई वर्धमान ग्रीन पार्क कालोनी के १० एकड़ भूमि का अब भी डायर्वसन (व्यापवर्तन) नहीं है। कालोनाइजर पुनीत गोधा व संगीता गोधा ने केवल १० एकड़ भूमि की ही विकास अनुमति ली है, जबकि निर्माण २० एकड़ पर कर डाला। नियमानुसार कालोनी निर्माण के लिए कालोनाइजर को डायर्वसन कराने के साथ विकास अनुमति लेनी होती है, जो नहीं ली गई। कालोनाइजर पुनीत गोधा ने १० एकड़ की विकास अनुमति से २० एकड़ का निर्माण इतनी चतुराई से बताया कि एक बारगी इसे देख कर कोई खेल का अंदाजा नहीं लगा सकता। 
कालोनाइजर ने पुनीत गोधा विकास अनुमति ग्राम हिनोतिया कांछियान के खसरा क्र.-३६, ३८, ४१ की ही ली। हिनोतिया कांछियान के इसी खसरा क्र.-३६ के डायर्वसन को आधार बना शेष १० एकड़ भूमि पर कालोनी का निर्माण किया। इसी के आधार पर नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा से भवन अनुज्ञा ले ली। इस पूरे काम को अंजाम दिया भवन अनुज्ञा शाखा और नगर निवेषक ने। अब इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी जांच का कह रहे हैं। दबंग दुनिया तमाम दस्तावेजों के जरिए एक्सपोज कर रहा है, कालोनी निर्माण में बरती गईं अनियमित्ताओं को। 

-ऐसे होता है खुलासा 
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी नजूल वृत्त गोविन्दपुरा भोपाल ने दिनांक १५/०२/२०११ को पत्र क्रमांक ३१९/री.अ.वि.अ/गो/२०११ में सूचना के अधिकारी के तहत बताया कि 'ग्राम सेमराकलां खसरा क्रमांक-२१८, २१५, १४२ का डायवर्सन विगत पांच वर्षों से नहीं किया गया है।' दबंग दुनिया के पास वे सभी दस्तावेज मौजूद हैं, जिसमें पुनीत गोधा की मै. राजधानी लैण्ड हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा भवन क्रेता को कई सुविधाएं और लीगलटी होना बताया था, जबकि मौजूदा कोलानी में उसके हिसाब से काम ही नहीं किया गया है। कालोनी के प्रमुख गेट से लेकर आखिर तक एप्रोज रोड नहीं बनाई गई है। 

-इस तरह से झूठ बोल रहे हैं पुनीत गोधा  
पुनीत गोधा पूरी कालोनी की विकास अनुमति होने की बात कहते हैं। ऊपर दर्शाए पत्र क्रमांक से स्पष्ट होता है कि 'ग्राम सेमराकलां खसरा क्रमांक-२१८, २१५, १४२ की १० एकड़ भूमि का डायवर्सन कराया ही नहीं है। वहीं भवन विक्रय के दौरान कई प्रकार के झूठे वादे किए। पुनीत गोध ने एक ही लाइन में सीवेज, बिजली और पीने के पानी की लाइन डाली है। इस बात का खुलासा कार्यालय नगर पालिक निगम, भोपाल कॉलोनी प्रकोष्ठ (शिवाजी नगर) द्वारा ९/१०/२०१२ को जारी पत्र क्र.-२३५/का.प्रको./२०१२ से होता है। इसमें प्रभारी कालोनी प्रकोष्ठ ने स्पष्ट लिखा है कि कालोनाइजर पुनीत गोधा द्वारा हिनोतिया काछियान सेमराकलां स्थित वर्धमान ग्रीनपार्क कालोनी के विकास कार्यों को गुणवत्ता एवं शर्तों के अनुरूप नहीं किया गया है। कालोनी में बरसात का पानी भर जाता है। रूफ वाटर हार्वेस्टिंग नहीं करवाई गई। सीवेज चेंबरों में पानी भरने से गंदगी सड़कों पर बहने लगती है एवं सीवेज टैंक का आउटलेट नहीं दिया है। पीने के पानी को फ्लोरोफाईड नहीं किया जाता हैं एवं कालोनी के रहवासियों के हिसाब से पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। 

वर्जन 
मैं हाईकोर्ट आया हुआ हूंं। इस मामले की नए सिरे से जांच करेंगे। 
अमरजीत सिंह पवार, एसडीएम, गोविन्दपुरा 
-क्यों जरूरी है डायर्वसन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें