बुधवार, 25 दिसंबर 2013

1 को 18 के हो रहे हो तो 31 तक जुड़वाओ नाम

-केवल छह दिन मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए 
भोपाल। 
अगर आप 1 जनवरी, 2014 को 18 साल के हो रहे हो तो 31 दिसंबर तक हर हाल में मतदाता परिचय-पत्र के लिए आवेदन कर दो। इसके बाद आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाएगा। ऐसे में लोकसभा चुनाव में मतदान का अधिकार भी खो दोगे। 
जिले में नवीन व ऐसे मतदाता जिनके पास परिचय-पत्र नहीं उनका नाम दर्जगी का काम बूथ लेवल (बीएलओ) आॅफिसर कर रहे हैं। केवल छह दिन में ही इस काम को अंजाम दिया जा सकता है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए नजदीकी पोलिंग बूथ अथवा तहसील कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। जिला निर्वाचन आयोग की मानें तो 16 से 31 दिसंबर तक चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत करीब 10 हजार से अधिक मतदाताओं के आवेदन आ चुके हैं। इनमें ऐसे भी आवेदन हैं, जिनके जिनके पास पुराना परिचय-पत्र है, लेकिन नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है। इन्हें पुन: सूची में जोड़ा जा रहा है। जुड़वाना सुनिश्चित किया है।

-ऐसे करें आवेदन 
ऐसे मतदाता जिन्होंने अपना स्थान परिवर्तन कर लिया है या उनके परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु है, लेकिन उनका नाम सूची से नहीं कटा है। ऐसे में वह आवेदन फार्म-7 या आठ भरकर प्रस्तुत करें। वहीं 18 वर्ष के होने पर फार्म-6 भरकर जमा करें। 

-होगा सत्यापन 
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए जो मतदाता सूची तैयार की जा रही है। जो मतदाता अस्सी साल या उससे अधिक उम्र के हैं, उनका सत्यापन भी हो रहा है। यह काम बीएलओ कर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें