बुधवार, 11 दिसंबर 2013

नहीं चलेगा अंदाज, तौलकर ही बनेगा मध्यान्ह भोजन ,भोपाल

जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें इन्होंने कहा, लक्षित शालाओं में छात्रों को दिया जाने वाला मध्यान्ह भोजन अब अंदाज से ही नहीं, बल्कि निर्धारित मात्रा में सामग्री तौलकर ही बनाया जाए। अंदाज नहीं चलेगा। 
इससे पहले भी श्री श्रीवास्तव ने निर्देश दिए थे कि मध्यान्ह भोजन की जांच की जाए। गौरतलब है कि पांचवें ज्वाइंट रिव्यू मिशन-2013 एवं राज्य स्तर से किए गए मध्यान्ह भोजन के निरीक्षण में पाया गया है कि क्रियान्वयन एजेंसियों लारा विद्याथिर्यों की संख्या के अनुसार निर्धारित कच्ची सामग्री को तौला नहीं जाकर अनुमान के तौर पर भोजन तैयार किया जाता है । जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी ने इस स्थिति को ठीक नहीं मानते हुए कहा है कि अंदाज से मध्यान्ह भोजन बनाने के चलते प्रति विद्यार्थी प्रति शैक्षणिक दिवस निर्धारित कैलोरी एवं प्रोटीन मानक के हिसाब से कम होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं जो उचित नहीं हैं । 
सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिए हैं, मध्यान्ह भोजन निर्धारित मात्रा के अनुसार तौलकर बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिला और विकासखंण्ड स्तर के अधिकारियों लारा किए जाने वाले निरीक्षण में भी यह सुनिश्चित किया जाए कि क्रियान्वयन एजेंसी लारा तयशुदा मात्रा में ही मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी ताकीद की है कि निर्धारित मात्रा से कम भोजन तैयार किए जाने की दशा में संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें