गुरुवार, 12 दिसंबर 2013

4 फरवरी से पहले बनवाएं लायसेंस

-बैरागढ़ में आज लगेगा कैंप 
भोपाल। 
जिले में खाद्य विक्रय से सीधे तौर पर जुड़े 10 हजार से अधिक व्यवसायियों में ऐसे व्यापारी जिनके पास खाद्य एवं औषधि प्रशासन का लायसेंस नहीं है उन पर गाज गिर सकती है। दरअसल, भारत सरकार ने 4 फरवरी, 2014 तक सभी खाद्य व्यापारियों को लायसेंस बनवाने को कहा है। शुक्रवार को बैरागढ़ में कैंप लगाया जा रहा है। 
बैरागढ़ फाटक रोड स्थित फुटकर किराना सिंधी धर्मशाला में यह कैंप सुबह 11 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया है। इस एक दिवसी लायसेंस रजिस्ट्रेशन सुविधा केंद्र पर बैरागढ़ सहित अन्य क्षेत्र के व्यापारी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। सुविधा केंद्र द्वारा क्षेत्र में 500 से अधिक पंजीयन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पंजीयन के लिए पांच खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम मौजूद रहेगी। एक एमपी आॅनलाइन का कर्मचारी भी होगा, जो सुविधा केंद्र पर आने वाले आवेदनों को तत्काल आॅनलाइन फीड करेगा। विभागीय जानकारी के अनुसार लायसेंस जारी करने के लिए 2 माह का समय लग जाता है, वहीं सरकार ने 4 फरवरी अंतिम तारीख रखी है। वहीं एक अनुमानित आंकड़े के मुताबिक जिले में ऐसे 10 हजार छोटे-बड़े व्यावसायी हैं, जो सीधे तौर पर खाद्य विक्रय से जुड़े हैं। इनमें चाय, होटल, प्रसाद और किराना व्यापारी शामिल हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने सुविधा केंद्र की जिम्मेदारी धर्मेन्द्र नोनईया, बीएस धाकड़, एक पटेल और टीनाश्री धुर्वे का सौंपा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें