

भोपाल।
प्रशासनिक अफसर देने के लिए मप्र से शुरू हुए देश के पहले विजन-50 ने ख्याती अर्जित करना शुरू कर दी है। डिपो चौराहा स्थित छात्रशक्ति कार्यालय में लगने वाली इन कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को देश के भावी प्रशासनिक अफसरों के तौर पर तराशा जा रहा है।
देश में ईको गुरू के नाम से पहचाने जाने वाले अर्थ शास्त्र के अध्यापक सतीश सिंह ने कक्षाएं लीं। 3 दिन ली कक्षाओं में उन्होंने केवल वतर्मान पर ध्यान रख अर्थ शास्त्र के गुर दिए। उन्होंने बताया कि अर्थ शास्त्र के लिए कोई किताब नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्थाओं को ध्यान में रखना होगा।
वहीं कक्षाओं में बताई जाने वाली बातों पर ही मुख्य रूप से ध्यान में रखें। इसके अतिरिक्त किसी अन्य पर ध्यान देने के आवश्यकता नहीं है। उल्लेखनीय है कि श्री सिंह उत्तर प्रदेश में लोवर यूपी-पीसीएस में सिलेक्ट हैं और दिल्ली, इलाहाबाद, ग्वालियर व देश के विभिन्न प्रतिष्ठत संस्थानों में अध्ययन कराते हैं। छात्र शक्ति में सतीश सिंह ने तीन दिन सुबह व शाम चार-चार घंटे की कक्षाएं लीं। इस दौरान विद्याथिर्यों ने उनसे प्रश्न भी किए, जिसके जवाब उन्होंने उदाहरण के तौर पर दिए।
-जारी रहेगी विशेषज्ञों की कक्षाएं
विद्यार्थी कल्याण न्यास के तत्वावधान में चलने वाली इन कक्षाओं को लेकर संचालक अनिल उपाध्याय कहते हैं, अर्थशास्त्र विषय की तरह आने वाले दिनों में अन्य विषयों की कक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। इसके लिए न्यास की कक्षा में देश के विषय विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देंगे। यह क्लॉस विजन-50 में चयनीत विद्याथिर्यों को मिलेंगी, लेकिन अन्यत्र शामिल होने वाले अभ्याथिर्यों को भी इसका लाभ मिलेगा।
-सपने देखने चाहिए, विश्वास की नीव पर: शर्मा
कार्याकर्ताओं की माने तों वर्षों से छात्र हितों में कार्य कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विष्णु दत्त शर्मा इसे संघ नहीं, बल्कि समाज की दशा और दिशा तय करने वालों का संघ बनाना चाहते थे। जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री शर्मा ने बताया, व्यक्ति को सपने देखना चाहिए, लेकिन उनमें दृढ इच्छा शक्ति और विश्वास होना चाहिए। निश्चत तौर पर वह व्यक्ति सफल होगा। मेरी कोशिश भर है, जिसे हमारा पूर्णकालिक कार्यकर्ता अनिल उपाध्याय मूर्त रूप दे रहा है। अब छात्र शक्ति भवन गुरूकुल जैसा रूप ग्रहण कर रहा है। सुबह 6.30 से भावी प्रशासनिक अफसरों की कक्षाएं शुरू हो जाती हैं, जिसमें सबसे पहले प्रार्थना, व्यायाम व योग होता है। इसके बाद 8.30 सामान्य अध्ययन की कक्षाएं प्रारंभ होती है। यदि किसी निम्न और गरीब वर्ग एवं प्रशासनिक तैयारी करने की चाह रखने वाले को तैयारी की इच्छा है तो कार्यालय में संपर्क कर सकता है।
...बोले छात्र
ऐसी कक्षाएं मिलेंगी उम्मीद भी नहीं की थी। पहले थोड़ा था, लेकिन अनिल और सिंह सर ने सामान्य अध्ययन में तैयारी के जो टिप्स दिए हैं, वे अपने आप में अतुलनीय है। जिसका लाभ मिल रहा है।
जय किशोर शर्मा, छात्र
एक दिसंबर से शुरू हुई विजन-50 की कक्षाओं में मेरा चयन हुआ। यह मेरे लिए गर्व की बात है। सामान्य अध्ययन और सी-सेट दोनों ही विषयों की तैयारी प्रतिदिन कराई जा रही है। इससे मेरा कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ा है।
प्रियंका राजपूत, छात्रा
विजन मिल गया है और मेरा विजन भी स्पष्ट हो गया है। पहले लगा था केवल 2 से 4 घंटे की क्लॉस होंगी, लेकिन अब लग रहा है नहीं वाकेई हमें देश को विजन देने के लिए अफसर बनना है। न्यास ने की कक्षाओं से मन में उत्साह भरा है।
जितेन्द्र सेन, छात्र
सोचा भी न था उससे भी ज्यादा मिला। ईको गुरु की क्लॉस में ईकोनॉमिक्स के उन प्रश्नों का जवाब मिला, जिन्हें हम आसानी से नहीं समझ सकते थे। उपाध्याय सर भी प्रतिदिन हमारे साथ सर नहीं बल्कि विद्यार्थी के रुप में खडे होते है।
मोनिका सेन, छात्रा
भोपाल के विभिन्न संस्थानों में अध्ययन करने के बाद न्यास में खास कर अनिल सर संपर्क में आने के बाद मुझे लक्ष्य में सफलता मिलना तय लग रहा है। क्योंकि न्यास में जो वातावर्ण है व किसी अन्य संस्था में नहीं।
अरविंद सेन, छात्र
-विजन-50 ही लक्ष्य
मात्र एक साल पहले ही मैं इस सपने को लेकर भोपाल आया था। उस समय दिल्ली में प्रशासनिक सेवा करने के साथ छात्रों को पढ़ा रहा था। अभाविप के कार्यक्रम में भोपाल आया और श्री शर्मा से चर्चा हुई। इसके बाद क्या था विजन तय हो गया।
अनिल उपाध्याय, संचालक, विजन-50
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें