शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

कहां बनेगा मंत्रालय, तीन दिन में होगा क्लियर , भोपाल

मप्र का नवीन मंत्रालय (वल्लभ भवन) किस जमीन पर आकार लेगा। यह आने वाले दो से तीन दिनों में स्पष्ट हो जाएगा। कागजी खाका अब जमीन पर उतरता दिखाई दे रहा है। 
मंत्रालय के विस्तार के लिए करीब 31 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। जिसे जिला प्रशासन का शहर वृत्त खोज रहा है। प्रशासनिक अफसरों की मानें तो आने वाले दो से तीन दिनों में जमीन चिहिंत कर लिया जाएगा। उल्लेखानीय है कि मंत्रालय की इस बार दो बिल्डिंगे बनेंगी। इधर शहर वृत्त के ही एक अधिकारी की मानें तो शहर में कहीं भी एक मुश्त 31 एकड़ जमीन उपलब्ध नहीं है। जानकारी के अनुसार भोपाल जिला प्रशासन को गेट नंबर-3 के पीछे स्थिति जमीन की नपती कर 31 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए मंत्रालय से बकायदा कलेक्टर निशांत वरवड़े को एक पत्र लिखा है। इस पत्र को पर तत्काल कार्रवाई करते हुए श्री वरवड़े ने एसडीएम शहर वृत्त जीएस धुर्वे के नेतृत्व में आरआई के नेतृत्व में एक दल गठित कर जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें