सोमवार, 30 दिसंबर 2013

तहसील की जनसुनवाई अब खुले में , भोपाल

जिले की हुजूर तहसील से अनुविभागीय अधिकारी राजेश   श्रीवास्तव के विदा होने के बाद यहां जनसुनवाई बंद हो गई है। लेकिन अब इस कार्यालय की जनसुनवाई खुले में होगी। यह सुनवाई एसडीएम हुजूर सुनील दुबे करेंगे। 
वे खुले में ही प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में आवेदकों से शिकायती आवेदन लेंगे और निराकरण के लिए आदेश-निर्देश जारी करेंगे। श्री दुबे ने कहा, कोशिश होगी कि ऐसे आवेदन जिन्हें त्वरित निराकृत किया जा सकता है। उन पर तत्काल ही एक्शन लिया जाएगा। वहीं अन्य आवेदनों के संबंध में यह कोशिश होगी कि वह निश्चित समय सीमा में निराकृत हों। 
श्री दुबे ने बताया, इसको लेकर कार्य योजना तैयार हो गई है। संभवत: इसी मंगलवार से खुले में सुनवाई शुरू कर दी जाएगी। जनसुनवाई स्थल के बगल वाले कक्ष में तहसीलदार व पटवारियों को बिठाया जाएगा। साथ ही शिकायत के अनुसार उन्हें बुलाकर समस्या से अवगत कराया जाएगा। 
श्री दुबे ने कहा, इससे ग्रामवासियों को सीधा लाभ होगा, वहीं हमभी मौलिक स्थिति से मौके पर परिचित हो सकेंगे। 

-कोलार में भी होगी जनसुनवाई 
श्री दुबे ने बताया, हुजूर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोलार में भी जनसुनवाई होगी। यहां कोलार नपा कार्यालय में सीएमएचओ जनसुनवाई करेंगे और वहां के निवासियों के शिकायती आवेदन लेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें