-कलेक्टर ने तीन एसएलआर को बांटे प्रभार
भोपाल।
विधानसभा चुनाव के बाद जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं धीरे-धीरे सामान्य होने लगी हैं। इधर कलेक्टर निशांत वरवड़े ने प्रभारों के वितरण व फेरबदल की तैयारियां शुरू कर दी है। पहली कड़ी में जिले में स्थानांतरित होकर आए दो नए एसएलआर के चलते फिर से प्रभारों का वितरण किया गया। एसएलआर विनीत तिवारी को हुजूर ग्रामीण व बैरागढ़ की जि मेदारी दी गई है। एसएलआर राकेश शर्मा को गोविंदपुरा व बैरसिया सर्किल तथा भू प्रबंधन का प्रभार दिया गया है, जबकि मु य एसएलआर की कुर्सी संभाल रहे आरएस बघेल के पास से हुजूर ग्रामीण व बैरसिया का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है। अब उनके पास टीटी नगर व एमपी नगर ही बचा है।
-तत्काल बदला प्रभार
कलेक्टर निशांत वरवड़े को इन प्रभारों के वितरण में भी बल्लभ भवन के आला अधिकारियों के निर्देश पर काम करना पड़ा। सूत्र बताते हैं कि पहले जो आदेश तैयार हुआ था, उसमें विनीत तिवारी को एमपी नगर व टीटी नगर का प्रभार दिया जा रहा था, जबकि आरएस बघेल के पास हुजूर ग्रामीण व बैरागढ़ का प्रभार यथावत रखा जा रहा था। हालांकि प्रभारों के वितरण के आदेश तैयार होने के पहले ही एक आला अधिकारी ने श्री वरवड़े को टेलीफोन पर विनीत तिवारी को हुजूर ग्रामीण व बैरागढ़ का प्रभार सौपनें की बात कही थी। इसका श्री वरवड़े ने पालन करते हुए पहले वाले आदेश में परिवर्तन करने के लिए फाईल फिर से नीचे भेज दी और अधिकारी से कहा गया कि वे श्री तिवारी के सामने बैरागढ़ व हुजूर ग्रामीण का प्रभार लिखकर लाएं और टीटी नगर व एमपी नगर का प्रभार श्री बघेल के पास यथावत रहने दे। जैसे ही यह आदेश आया बनकर आया उस पर श्री वरवड़े ने अपने हस्ताक्षर कर दिए।
भोपाल।
विधानसभा चुनाव के बाद जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं धीरे-धीरे सामान्य होने लगी हैं। इधर कलेक्टर निशांत वरवड़े ने प्रभारों के वितरण व फेरबदल की तैयारियां शुरू कर दी है। पहली कड़ी में जिले में स्थानांतरित होकर आए दो नए एसएलआर के चलते फिर से प्रभारों का वितरण किया गया। एसएलआर विनीत तिवारी को हुजूर ग्रामीण व बैरागढ़ की जि मेदारी दी गई है। एसएलआर राकेश शर्मा को गोविंदपुरा व बैरसिया सर्किल तथा भू प्रबंधन का प्रभार दिया गया है, जबकि मु य एसएलआर की कुर्सी संभाल रहे आरएस बघेल के पास से हुजूर ग्रामीण व बैरसिया का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है। अब उनके पास टीटी नगर व एमपी नगर ही बचा है।
-तत्काल बदला प्रभार
कलेक्टर निशांत वरवड़े को इन प्रभारों के वितरण में भी बल्लभ भवन के आला अधिकारियों के निर्देश पर काम करना पड़ा। सूत्र बताते हैं कि पहले जो आदेश तैयार हुआ था, उसमें विनीत तिवारी को एमपी नगर व टीटी नगर का प्रभार दिया जा रहा था, जबकि आरएस बघेल के पास हुजूर ग्रामीण व बैरागढ़ का प्रभार यथावत रखा जा रहा था। हालांकि प्रभारों के वितरण के आदेश तैयार होने के पहले ही एक आला अधिकारी ने श्री वरवड़े को टेलीफोन पर विनीत तिवारी को हुजूर ग्रामीण व बैरागढ़ का प्रभार सौपनें की बात कही थी। इसका श्री वरवड़े ने पालन करते हुए पहले वाले आदेश में परिवर्तन करने के लिए फाईल फिर से नीचे भेज दी और अधिकारी से कहा गया कि वे श्री तिवारी के सामने बैरागढ़ व हुजूर ग्रामीण का प्रभार लिखकर लाएं और टीटी नगर व एमपी नगर का प्रभार श्री बघेल के पास यथावत रहने दे। जैसे ही यह आदेश आया बनकर आया उस पर श्री वरवड़े ने अपने हस्ताक्षर कर दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें