मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

गरीबी रेखा के आवेदनों का करें निराकरण , भोपाल

कलेक्टर निशांत वरवड़े ने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि वे बीपीएल कार्ड के आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करें। जांच के लिए टीम गठित करें। जांच पूरी ईमानदारी से हो और इसमें लापरवाही न बरती जाए इसके विशेष ध्यान रखें।
यह निर्देश कलेक्टर श्री वरवड़े सोमवार को हुई टाईम लिमिट की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम बीएस जामोद, सीईओ जिला पंचायत राकेश श्रीवास्तव, एडीएम बसंत कुर्रे, अक्षय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालयों में जाति प्रमाण-पत्रों के लंबित रहने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रकरणों को जल्द निराकृत करें। लगे तो इसके लिए अभियान चलाएं। अभियान के तहत तय समय में सभी प्रकरणों को निराकृत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम को हिदायत दी कि वे इसमें गंभीरता से जुटें। बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें