ाारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय के उपरांत जहां शनिवार को ााजपा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है, वहीं इसके दूसरे दिन यानि रविवार को मीना समाज द्वारा समाज के नवनिर्वाचित विधायकों का स मान किया जाएगा। यह जानकारी मप्र मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेश युवा अध्यक्ष संतोष मीना ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश में मीना समाज के चार उ मीदवारों ने विजयश्री हासिल कर जहां विधानस ाा में अपनी स मानीय उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं राजनीति के क्षेत्र में समाज का स मान बढ़ाया है। इसी उपलक्ष्य में मप्र मीना समाज सेवा संगठन द्वारा रविवार को दोपहर 2 दो बजे हमीदिया रोड बाल बिहार स्थित मीना ावन में एक कार्यक्रम आयोजित कर समाज के नवनिर्वाचित विधायक मेहरबान सिंह रावत, रामनिवास रावत, ममता रघुवीर सिंह मीना तथा सूर्य प्रकाश मीना का समाज की ओर से स मान किया जाएगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश चांदा तथा जिला अध्यक्ष ागवानसिंह मीणा ने समाज के स ाी प्रतिनिधियों और सदस्यों से इस समारोह में अधिकाधिक सं या में शामिल होने का आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें