गुरुवार, 26 दिसंबर 2013

नए अतिक्रमण की करें सूची तैयार

-एसडीएम हुजूर ने पटवारियों को दिए निर्देश
भोपाल। 
हुजूर ग्रामीण क्षेत्र में जितने भी नए अतिक्रमण हुए हैं, उनको चिन्हित कर एक ह तें में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। यहीं नहीं इसके लिए बेदखली के आदेश भी जल्द ही पारित किए जाएंगे।
 एसडीएम सुनील दुबे ने गुरूवार को यह निर्देश हुजूर क्षेत्र के पटवारियों की बैठक लेते हुए दिए। उन्होंने क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण पर पटवारियों पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने समरधा, आदमपुर छावनी, कालापानी, थुआखेड़ा के पटवारियों को आड़े हाथों लेते हुए हिदायत दी कि वह अतिक्रमण करने वाले लोगों को खिलाफ रिपोर्ट पेश करें, जिससे उनके खिलाफ स त कायर्वाही की जा सके। बैठक में हुजूर वृत्त के तहसीलदार, अपर तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित सभी हल्कों के पटवारी मौजूद थे।

-बंटान डालने का चलाएं अभियान - आरओ बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन हो, इसके लिए बुलाई गई इस बैठक में एसडीएम श्री दुबे ने सभी पटवारियों से कहा कि जिन नक्शों में खसरों के आधार पर बंटानें नहीं डली हैं, उनमें बंटाने डालने के लिए अ िायान चलाया जाए। विशेषकर शासकीय भूमियों को चिन्हित कर उन्हें नक्शों में दर्शाएं और खसरों में भी उसे लाल स्याही ही कलम से उसे अंकित करें, ताकि सरकारी जमीन का रिकार्ड अलग ही नजर आए।

-डायवर्सन वसूली में लाएं तेजी 
वित्तीय वर्ष समाप्त होने में केवल तीन माह बचे हैं। इन तीन माह में जितनी तेजी से वसूली हो सके की जाए। विशेषतौर पर डायवर्सन वसूली पर ध्यान दिया जाए। इनके प्रकरणों की सूची तैयार कर प्रस्तुत की जाए ताकि वसूली में तेजी लाई जा सके।

-जनवरी व फरवरी में लगेंगे खंडस्तरीय शिविर 
ग्रामीणजनों को सभी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए जिले में खंडस्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जनवरी व फरवरी माह में होंगे। इसकी तैयारियों के लिए भी पटवारियों को निर्देशित किया गया है। हालांकि शिविर कब और कहां लगने है, इनके लिए स्थानों का चयन नहीं हुआ है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें