शुक्रवार, 13 दिसंबर 2013

हर पंद्रह दिन में होगी अल्पसंख्यकों की सुनवाई

मप्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग की 166वीं बैठक में फैसला
संवाददाता, भोपाल
अपनी परेशानियों एवं शिकायतों के निराकरण के लिए अब अल्पसंख्यकों को भटकन
अब हर पंद्रह दिन बाद बुधवार के दिन अल्पसंख्यकों की शिकायतों की सुनवाई राज्य अल्पसंख्यक आयोग करेगा। इसके साथ ही शिकायतों के समुचित निराकरण के लिए संबंधित विभागों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।
यह फैसला शुक्रवार को मध्यप्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग की 166वीं बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष अनवार मोहम्मद खान ने की। इस मौके पर आयोग के सदस्य आनंद बर्नाड, त्रिलोचन सिंह बासू, डॉ. तुकडिया दास वैद्य एवं कमाल भाई के अलावा सचिव डॉ. एमसी किशोरे मौजूद थे। आयोग ने 18 दिसंबर को घोषित अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोग परिसर में कार्यक्रम आयोजित करने का तय किया। इसके साथ ही 13 एवं 14 जनवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय आयोग की कांफ्रे ंस में राज्य आयोग का प्रतिनिधि मंडल शिरकत करेगा। इसके लिए नाम भी तय किए गए। इस मौके पर यह भी तय किया गया कि, अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रमों का अध्ययन करने के लिए फरवरी,2014 के प्रथम सप्ताह में केरल एवं बंगलौर का आयोग का दल दौरा करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें