-देश में 10.50 करोड़ युवा मतसूची में दर्ज नहीं
-तीन चरणों में चलेगा पंजीयन का काम
भोपाल।
देश में 10.50 करोड़ युवा निर्णायक की भूमिका में हैं, लेकिन यह मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। इनमें से 1 करोड़ युवाओं को मतदाता बनाने का काम यूथ अगेन्शनट करप्शन (वायएसी) करेगी। यह बात वायएसी के राष्ट्रीय सह-संयोजक विष्णुदत्त शर्मा ने छात्रशक्ति भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही।
युवाओं को मतसूची में जोड़ने के लिए तीन चरणों में पंजीयन किया जाएगा। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय-महाविद्यालय में वोटर रजिस्ट्रेशन यूनिट का गठन किया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया, भारत की 51.8 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष से कम उम्र के युवाओं की है। इनमें से 14 करोड़ युवा ऐसे हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। वहीं 1.76 करोड़ ऐसे युवा हैं जो 18 वर्ष के होंगे। युवाओं को मतदाता बनाने को अभियान मध्यभारत प्रांत में 19 से 30 दिसंबर तक चलेगा। इस संबंध में एक बैठक 16 दिसंबर को कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है। श्री शर्मा ने कहा, युवाओं को मतदाता बनाने का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ स्वच्छ लोकतंत्र का निर्माण करना है।
-तीन चरणों में चलेगा पंजीयन का काम
भोपाल।
देश में 10.50 करोड़ युवा निर्णायक की भूमिका में हैं, लेकिन यह मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। इनमें से 1 करोड़ युवाओं को मतदाता बनाने का काम यूथ अगेन्शनट करप्शन (वायएसी) करेगी। यह बात वायएसी के राष्ट्रीय सह-संयोजक विष्णुदत्त शर्मा ने छात्रशक्ति भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही।
युवाओं को मतसूची में जोड़ने के लिए तीन चरणों में पंजीयन किया जाएगा। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय-महाविद्यालय में वोटर रजिस्ट्रेशन यूनिट का गठन किया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया, भारत की 51.8 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष से कम उम्र के युवाओं की है। इनमें से 14 करोड़ युवा ऐसे हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। वहीं 1.76 करोड़ ऐसे युवा हैं जो 18 वर्ष के होंगे। युवाओं को मतदाता बनाने को अभियान मध्यभारत प्रांत में 19 से 30 दिसंबर तक चलेगा। इस संबंध में एक बैठक 16 दिसंबर को कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है। श्री शर्मा ने कहा, युवाओं को मतदाता बनाने का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ स्वच्छ लोकतंत्र का निर्माण करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें