रविवार, 15 दिसंबर 2013

‘पहचान’ नहीं तो आज से जुड़वाएं नाम

-31 तक दर्ज किए जाएंगे मतदाता सूची में नाम 
-फार्म-6 से करना होगा आवेदन 
भोपाल। 
यदि आप शहरवासी हैं और भोपाल के निवासी के तौर पर पहचान (परिचय-पत्र) नहीं है तो आज से फिर मतदाता सूची में नामदर्जगी के लिए अर्जी कर सकते हैं। वोटर आईडी कॉर्ड के लिए फार्म-6 भरकर क्षेत्र के बूथ लेवल आॅफिसर (बीएलओ) को देना होगा। 
मतदाता सूची में नाम संशोधन, नाम निरसन (नाम हटाना), पते में बदलाव आदि का काम भी होगा। लेकिन इसके लिए आपके पास केवल 15 दिन ही हैं। दरअसल, 31 दिसंबर तक ही नाम जोड़े व काटे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि शहर में लगभग हजारों की संख्या में लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित रह गए थे। नवीन सिरे से नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू होने से इन्हें सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह ने बताया, इन 15 दिनों के बीच में एक दिन बीएलओ घर-घर जाकर नाम जोड़ने का काम करेंगे। वहीं एसडीएम-तहसील कार्यालय में इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि शहर में साढ़े 16 लाख मतदाता हैं। जानकारी के अनुसार यदि ठीक तरीके से नाम जुड़े तो यह आंकड़ा 17 लाख के आसपास पहुंच जाएगा। 
इसका बड़ा कारण शहर का चारो दिशाओं में विस्तृत होना है। नव विकसित भौरी में कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। वहीं कोलार, नीलबढ़-रातीबढ़, बाबड़िया कलां तथा होशंगाबाद रोड पर कई कालोनियां बन गई हैं, जिनमें लोग निवास कर रहे हैं। 
इससे पहले 8 नवंबर तक जिले में मतदाता सूची में नाम जोड़े गए थे। 

-फार्म-6 भरकर दें 
नाम जोड़ने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है। वे लोग जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया हो, वे सब फार्म-6 भरकर बीएलओ को दें। साथ ही एसडीएम व तहसील कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं। 
अक्षय सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें