बुधवार, 11 दिसंबर 2013

गेहूं उपार्जन: अभी से तैयार करें प्लान ,भोपाल

कलेक्टर निशांत वरवड़े ने मंगलवार को गेहूं उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से कहा, जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2014-15 के लिए अभी से प्लान तैयार करें। इसके लिए सुनियोजित कार्य योजना बनाएं और सुनिश्चित करें कि कितना अमला लगेगा। उन्होंने कहा, नागरिक आपूर्ति निगम, सहकारिता और वेयर हाउसिंग के अधिकारी जिले में भण्डारण की जरूरत और क्षमता का आकलन कर लें और तदनुसार व्यवस्थाएं मुकम्मल करें। दरअसल, कलेक्टर श्री वरवड़े ने व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। वे बोले जिले में किसानों से ई-उपार्जन योजना के अंतर्गत केवल पंजीकृत किसानों से गेहूं उपार्जन को ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था से जुड़े सभी विभाग किसानों को जरूरी मार्गदर्शन दें। किसानों को अवगत कराएं कि जिन किसानों द्वारा पिछले वर्ष पंजीयन नहीं कराया था और जिन किसानों लारा इस वर्ष गेहूं की फसल बोई है वे समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए अपना नवीन पंजीयन जरूर कराएं। बैठक में कृषकों को पंजीयन की समय सीमा की पूरी जानकारी दी जाए। नए किसानों का पंजीयन उपार्जन केन्द्रों पर किया जाना है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें