रविवार, 15 दिसंबर 2013

382 आवेदन भेजे विभागों को

-अन्ना नगर में प्रशासन ने लगाया था कैंप 
भोपाल। 
जिला प्रशासन ने रविवार को अन्ना नगर में कैंप आयोजित किया था। इसमें 382 आवेदन मिले, जिन्हें संबंधित विभागों को स्वीकृति के लिए भेजा गया। 
दरसअल, अन्ना नगर में यह कैंप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भ्रमण के दौरान लगाया गया था। कैंप आयोजित करने में मुख्य भूमिका नगर निगम की थी। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बताया, नगर निगम द्वारा आयोजित विशेष कैंप में नागरिकों की समस्याओं को सुना और मौके पर मिले आवेदनों को संबंधित विभागों को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया। कैंप में कुल 382 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 265   बीपीएल-एपीएल कार्ड, 21 मजदूरी कार्ड और 96 नगर निगम से संबंधित हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें