-डिफाल्टर प्रकरणों को कौन निपटाए, साधारण की संख्या शून्य
भोपाल।
4 अक्टूबर को लागू आदर्श आचार संहिता के बाद ढाई महीनें तक बंद रही जनसुनवाई मंगलवार से फिर शुरू होगी। कलेक्टर-कमिश्नर कार्यालय में आम आदमी फिर से शिकायती आवेदन दे सकता है। शिकायत दिए जाने के बाद कार्रवाई क्या हुई इस बारे में भी आवेदन करता पूछ सकेगा।
ढ़ाई माह पहले जनसुनवाई में आई अधिकांश शिकायतें जो पेंडिंग में पड़ी हुई हैं, वह डिफाल्टर हैं। इन्हें कोई भी अधिकारी हाथ में लेने को तैयार नहीं है। वहीं साधारण शिकायतों की बात करें तो इनकी संख्या शून्य है। इसका एक बड़ा कारण अधिकारियों का साधारण प्रकरणों पर ही ध्यान दिया जाना है। यही वजह है कि डिफाल्टर प्रकरणों की संख्या घटी नहीं, बल्कि बढ़ी है। वर्तमान में डिफाल्टर प्रकरण 2406 हैं। इनमें सर्वाधिक नगर निगम, पुलिस, सहकारिता, शिक्षा सहित अन्य विभागों के हैं। इन प्रकरणों में निराकरण में विभागीय अधिकारी भी रुचि नहीं ले रहे हैं। इनमें कई प्रकरण ऐसे हैं, जिनको दो से अधिक साल हो चुके हैं।
-वर्जन
मंगलवार से दोबारा जनसुनवाई शुरू होगी। आदर्श आचार संहिता के चलते जनसुनवाई बंद की गई थी, मंगलवार से लोग दोबारा जनसुनवाई में आ सकते हैं। से निशांत वरवड़े, कलेक्टर, भोपाल
एक नजर में
कुल शिकायती आवेदन - 22057
निराकृत शिकायती आवेदन - 19641
लंबित शिकायतें - 2407
डिफाल्टर शिकायतें - 2406
नार्मल शिकायतें - 1
भोपाल।
4 अक्टूबर को लागू आदर्श आचार संहिता के बाद ढाई महीनें तक बंद रही जनसुनवाई मंगलवार से फिर शुरू होगी। कलेक्टर-कमिश्नर कार्यालय में आम आदमी फिर से शिकायती आवेदन दे सकता है। शिकायत दिए जाने के बाद कार्रवाई क्या हुई इस बारे में भी आवेदन करता पूछ सकेगा।
ढ़ाई माह पहले जनसुनवाई में आई अधिकांश शिकायतें जो पेंडिंग में पड़ी हुई हैं, वह डिफाल्टर हैं। इन्हें कोई भी अधिकारी हाथ में लेने को तैयार नहीं है। वहीं साधारण शिकायतों की बात करें तो इनकी संख्या शून्य है। इसका एक बड़ा कारण अधिकारियों का साधारण प्रकरणों पर ही ध्यान दिया जाना है। यही वजह है कि डिफाल्टर प्रकरणों की संख्या घटी नहीं, बल्कि बढ़ी है। वर्तमान में डिफाल्टर प्रकरण 2406 हैं। इनमें सर्वाधिक नगर निगम, पुलिस, सहकारिता, शिक्षा सहित अन्य विभागों के हैं। इन प्रकरणों में निराकरण में विभागीय अधिकारी भी रुचि नहीं ले रहे हैं। इनमें कई प्रकरण ऐसे हैं, जिनको दो से अधिक साल हो चुके हैं।
-वर्जन
मंगलवार से दोबारा जनसुनवाई शुरू होगी। आदर्श आचार संहिता के चलते जनसुनवाई बंद की गई थी, मंगलवार से लोग दोबारा जनसुनवाई में आ सकते हैं। से निशांत वरवड़े, कलेक्टर, भोपाल
एक नजर में
कुल शिकायती आवेदन - 22057
निराकृत शिकायती आवेदन - 19641
लंबित शिकायतें - 2407
डिफाल्टर शिकायतें - 2406
नार्मल शिकायतें - 1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें