रविवार, 22 दिसंबर 2013

आज मंच से होंगे उनके दीदार, चलेगी रिश्ते की बात

 -वैष्णव (बैरागी) संगठन का सम्मेलन मानस भवन में 
भोपाल। 
श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में रविवार का वैष्णव (बैरागी) संगठन मप्र का वार्षिक परिचय सम्मेलन होगा। सुबह 10 से शुरू होने वाला यह सम्मेलन शाम 6 बजे तक चलेगा। 
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीएल बैरागी ने बताया, संगठन हर साल की तरह इस बार भी आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन समाज में एकजुटता एवं एक-दूसरे से परिचय की परंपरा का विकास करने के लिए है, जो देखने को मिल भी रहा है। श्री बैरागी ने बताया, परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि मनोहर बैरागी होंगे, जबकि अध्यक्षता मा.यु.के स्वामी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, नाएडा) करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार दास विजय उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के एक दिवस पूर्व राष्ट्रीय हिन्दी मेल परिसर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये संगठन के सरंक्षक, आजीवन सदस्य, वैष्णव शंखनाद के सदस्यों का खुला मंच आयोजित किया गया। इसमें हरिदास बैरागी, डीके बैरागी, शिवपुरी से सीताराम बैरागी, सेंधवा से एचडी वैष्णव साहब तथा मंदसौर, नसरुल्लागंज एवं अन्य स्थानों से आने वाले प्रतिनिधि संगठन के कार्यक्रमों के संबंध में सुझाव देंगे। सम्मेलन के दौरान ही रिश्तों की बात और कुंडली मिलान किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें