सरकार के शपथ विधि समारोह के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला लग गया है। 14 को जम्बूरी मैदान में होने वाले शपथ समारोह के सिलसिले में गुरुवार को बैठक बुलाई गई। इसमें आयुक्त नगर निगम विशेष गढ़पाले और एडीएम बीएस जामोद ने शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया है। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश श्रीवास्तव, एडीएम बसंत कुर्रे, एडीएम अक्षय सिंह और जिला प्रशासन के अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें