रविवार, 22 दिसंबर 2013

आज से दौड़ेगी चलित प्रयोगशाला

-मिलावट से जंग का मोर्चा लेकर पांच जिलों में चलेगी जांच की मुहिम
-राजधानी से होगी अभियान की शुरुआत 
भोपाल। 
‘मिलावट से जंग’ का उद्घोष लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की चलित प्रयोगशाला सोमवार से संभाग के पांचों जिलों में दौड़ेगी। मिलावट खोरों की खबर लेने प्रयोगशाला की टीम मोर्चा संभालेगी। इसकी शुरुआत राजधानी में सुबह 11 बजे से होगी। 
चलित प्रयोगशाला पांच जिलों में थोक-फुटकर खाद्य दुकानों पर पहुंचकर मिलावट की जांच करेगी। वहीं लोगों को कहीं किसी सामग्री में मिलावट की आशंका हो तो वे भी यहां जांच करा सकेंगे। दूसरा मिलावटी की जानकारी मिलने पर भी यह जांच के लिए जाएगी। इसी के साथ प्रयोशाला की टीम लोगों को आगाह भी करेगी। प्रयोगशाला भोपाल में यह दो दिन और सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ में एक-एक दिन के लिए जाएगी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक डीडी अग्रवाल ने आदेश जारी किए हैं।   आदेशानुसार चलित प्रयोगशाला के प्रभारी केके सिलावट होंगे। यह असिस्टेंट पब्लिक एनालिस्ट हैं। प्रयोगशाला सहायक फूलेंद्र सिंह, प्रयोगशाला परिचारक रामप्रसाद शर्मा भी प्रयोगशाला के साथ रहेंगे। जिस जिले में टीम जाएगी, वहां का एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी इस टीम के साथ होगा और जांच में सहयोग करेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कार्यवाही का उद्देश्य व्यापारियों को परेशान करना नहीं, बल्कि लोगों को जागरुक करना है। सुबह 11 से शुरू होने वाला यह अभियान शाम पांच बजे तक चलेगा।

-होगी जांच 
चलित प्रयोगशाला में मौजूद अधिकारी, जिस भी दुकान से सेंपल लेंगे उसकी तत्काल जांच मौके पर ही करेंगे। जिन सेंपलों की जांच मौके पर नहीं हो सकेगी,उनको प्रयोगशाला भेजकर उसकी रिपोर्ट बनाई जाएगी।

-सभी जिलों में जाएंगी प्रयोगशाला 
आदेशानुसार प्रयोगशाला भोपाल संभाग की तरह ही अन्य 9 संभागों में भी बारी बारी से भ्रमण करेगी। इस तरह प्रदेशभर की जनता को मिलावट के प्रति जागरूक किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें