हेमन्त और जयेन्द्र बने महामंत्री

-आरटीआई एक्टिविस्ट कॉउंसिल की कार्यकारिणी का पुनर्गठन
-कार्यकारिणी में आकाश, अमित, भूपेंद्र भी शामिल
भोपाल।
आरटीआई एक्टिविस्ट कॉउंसिल मप्र की कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर दिया गया है। इसमें दैनिक दबंग दुनिया के हेमन्त पटेल व पत्रकार जयेन्द्र दीक्षित को महामंत्री बनाया गया है। कार्यकारिणी का पुनर्गठन प्रदेशाध्यक्ष सै. खालिद कैस ने संगठन के संरक्षक पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा एवं पूर्व न्यायाधीश विजय कुमार चौधरी की सहमति से किया गया।
समिति के अध्यक्ष श्री कैस ने बताया, नवीन कार्यकारिणी में श्री पटेल को संगठन का कार्यालय प्रभारी भी बनाया गया है। पत्रकार खान आशू, अधिवक्ता अनिल जैवार और अधिवक्ता प्रेमशंकर शाक्या को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। महामंत्री पद की जिम्मेदारी एडवोकेट संजय साहू, अमान सिंह राजपूत, राकेश वर्मा को भी सौंपी गई है। वहीं कृष्ण गोपाल सिंह राजपूत, नरेंद्र सिंह रघुवंशी को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। भूपेन्द्र सिंह ‘सन्नी भैया’, सीहोर से आकाश माथुर, विदिशा के अमित श्रीवास्तव और छतरपुर से खेमचंद चौरसिया को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष के तौर पर डॉ. शिवप्रताप सिंह, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अमृत नरवरे, अशोक सोनी, एसएम इफतेखार और बीपी वंशकार को शामिल किया गया है। कार्यकारिणी में शामिल सभी नवोदित सदस्यों को पत्रकार जगत व अधिवक्ताओं ने बधाईयां दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें