रविवार, 15 दिसंबर 2013

मीना समाज अपने विधायकों का किया सम्मान , भोपाल

मप्र मीना समाज सेवा संगठन ने रविवार को हमीदिया रोड स्थित मीना समाज के प्रांतीय कार्यालय में समाज के विजयी विधायकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश चांदा के नेतृत्व में सबलगढ़ क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक मेहरबान सिंह रावत का शॉल, श्रीफल और साफा बांधकर सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एड. संतोष मीना ने कहा, 14वीं विधानसभा में मीना समाज के चार विधायक जीतकर पहुंचे हैं। 
सम्मान समारोह में संगठन के प्रदेश महामंत्री मदनलाल रांजी, कैलाश मीणा, लक्ष्मीनारायण पचवारिया, संगठन मंत्री बटनलाल मीणा, कार्यालय मंत्री विष्णु प्रसाद मीना, खरगोन जिला अध्यक्ष आनंदराम मीणा, राजगढ़ जिला अध्यक्ष जगदीश मीना, भोपाल महानगर अध्यक्ष भगवानसिंह मीणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखनसिंह मीना सहित बसंतीलाल मीना, कमलसिंह मीना, ताराचंद मारण, हृदयमोहन मीना, अवधनारायण मीणा, विजयसिंह चांदलाखेड़ी, घनश्याम देरवाल और करीब 26 जिलों से आए समाज के पदाधिकारी व सैकड़ों समाजबंधु मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें