पासपोर्ट सेल डीएसबी कार्यालय में पदस्थ एएसआई उमेश चंद्र झा गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस द्वारा रंगे हाथों 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, आवेदक कैलाश चंद कटियार स्वीडन से भोपाल अपने भाई से मिलने आए हुए थे। वीजा की तारीख निकल जाने पर उन्होंने तारीख बढ़ाने का आवेदन दिया हुआ था। तारीख आगे बढ़ाने को लेकर एएसआई झा ने कैलाश चंद्र से चार हजार रुपए की मांग की। इसकी शिकायत कैलाश चंद्र ने लोकायुक्त पुलिस से की। लोकायुक्त पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद यह कारर्वाई की। बताया जाता है कि जैसे ही कैलाश चंद्र ने एएसआई को पैसे दिए, वैसे ही मौके पर पहं़ुचकर लोकायुक्त के अधिकारियों ने एएसआई को रंगे हाथों पैसे लेते हुए पकड़ लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें