गुरुवार, 12 दिसंबर 2013

शाला प्रभारियों को कारण बताओ नाटिस , भोपाल

एसडीएम बैरसिया (आईएएस) सुश्री नेहा मारव्या ने अनुभाग बैरसिया स्थित पांच शिक्षा संस्थाओं के शाला प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एसडीएम ने गुरुवार को शासकीय प्राथमिक शाला सलोई संगराज, शासकीय प्राथमिक शाला निदानपुर, शासकीय माध्यमिक शाला चांदासलोई, शासकीय माध्यमिक शाला चांटाहेड़ी और शासकीय प्राथमिक शाला चांटाहेड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया था। ये सभी शालाएं 4.30 बजे से पहले बंद थीं। निर्धारित समय से पूर्व शालाएं बंद पाए जाने के   चलते एसडीएम सभी पांच शालाओं के शाला प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसडीएम सुश्री मारव्या ने बताया, शाला से अनुपस्थिति के चलते इनके एक दिन का वेतन काटे जाने और दो-दो वेतनवृद्धि रोकने निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें