-अज्ञात लोगों ने लगाई गुमठी में आग
भोपाल।
किसी व्यक्ति को वोट डालना भी महंगा पड़ सकता है। ऐसा हुआ है बंगरसिया के सीआरपीएफ तिराहे पर स्थित एक गुमटी में संचालक नर्बदाप्रसाद के साथ। उसकी किराना दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी।
लगने से पूरी तरह राख हो गई। घटना रविवार रात की है। दुकान के संचालक पिपलिया कुंजदगढ़ निवासी मा ानसिंह मीना पिता नर्बदा प्रसाद ने बताया कि उन्हें भाजपा के पक्ष में वोट देना महंगा पड़ गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में केवल उनका ही परिवार ााजपाई है और विधानस ाा चुनाव में उनके प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा को ाारी विजय प्राप्त हुई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि चुनाव परिणाम के बाद रविवार रात में ही अज्ञात लोगों ने सुनियोजित ढंग से दुकान में केरोसिन छिड़ककर आग लगाई है। मौके पर पहुंची मिसरोद पुलिस को घटनास्थल पर प्लास्टिक की एक बोतल ाी मिली, जिसमें केरोसिन की गंध आ रही थी। लोगों ने बताया कि बोतल के ढक्कन में छेद था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि आरोपियों ने बोतल से ही दुकान के ाीतर केरोसिन छिड़का होगा और आग लगाकर ााग गए। दुकान मालिक मा ानसिंह ने बताया कि दुकान में लग ाग 80 हजार रुपए का सामान ारा था, जो पूरी तरह जलकर रा ा हो गया। हालांकि उन्होंने इस संबंध में किसी पर शंका जाहिर नहीं की। उन्होंने कहा कि किसी से ाी उनकी व्यक्तिगत रंजिश भी नहीं है। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने इसके पीछे कोई चुनावी रंजिश होने का अनुमान ही लगाया है।
भोपाल।
किसी व्यक्ति को वोट डालना भी महंगा पड़ सकता है। ऐसा हुआ है बंगरसिया के सीआरपीएफ तिराहे पर स्थित एक गुमटी में संचालक नर्बदाप्रसाद के साथ। उसकी किराना दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी।
लगने से पूरी तरह राख हो गई। घटना रविवार रात की है। दुकान के संचालक पिपलिया कुंजदगढ़ निवासी मा ानसिंह मीना पिता नर्बदा प्रसाद ने बताया कि उन्हें भाजपा के पक्ष में वोट देना महंगा पड़ गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में केवल उनका ही परिवार ााजपाई है और विधानस ाा चुनाव में उनके प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा को ाारी विजय प्राप्त हुई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि चुनाव परिणाम के बाद रविवार रात में ही अज्ञात लोगों ने सुनियोजित ढंग से दुकान में केरोसिन छिड़ककर आग लगाई है। मौके पर पहुंची मिसरोद पुलिस को घटनास्थल पर प्लास्टिक की एक बोतल ाी मिली, जिसमें केरोसिन की गंध आ रही थी। लोगों ने बताया कि बोतल के ढक्कन में छेद था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि आरोपियों ने बोतल से ही दुकान के ाीतर केरोसिन छिड़का होगा और आग लगाकर ााग गए। दुकान मालिक मा ानसिंह ने बताया कि दुकान में लग ाग 80 हजार रुपए का सामान ारा था, जो पूरी तरह जलकर रा ा हो गया। हालांकि उन्होंने इस संबंध में किसी पर शंका जाहिर नहीं की। उन्होंने कहा कि किसी से ाी उनकी व्यक्तिगत रंजिश भी नहीं है। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने इसके पीछे कोई चुनावी रंजिश होने का अनुमान ही लगाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें