मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

मुख्यमंत्री आज दिल्ली जाएंगे

-मिशन-2014 पर होगी दिग्गजों से मंत्रणा
भोपाल।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दिल्ली रवाना हो रहे हैं। श्री चौहान यहां भाजपा के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली संयुक्त बैठक में भाग लेंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक में शामिल होंगे। इसमें हालिया संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अच्छी विजय हासिल करने के बाद लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। पुष्ट सूत्रों की मानें तो तीनों राज्यों (मप्र, छग और राजस्थान) के मुखियाओं को डेढ़ माह में ही जनता के बीच उत्कृष्ठ परिणाम देने को कहा जाएगा, जिससे इसका फायदा भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को मिले। वहीं संभावना यह भी जताई जा रही है कि 15 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी, जिससे नवीन राज्य सरकारों को काम करने के लिए मात्र डेढ़ माह मिलेगा। ऐसे में वह किन-किन बातों पर फोकस करें और क्या बेहतर हो सकता इस पर भी चर्चा होगी।

-राज्यों के हिसाब से मिशन
इस बैठक में भारत के उत्तरी राज्यों पर केंद्रीय नेतृत्व का ज्यादा ध्यान रहेगा। मप्र से शिवराज, छग से रमन सिंह, राजस्थान से वसुंधरा राजे सिंधिया, उप्र से अमित शाह का विजन-2014 पूछा जाएगा, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि केंद्रीय नेतृत्व को समर्थन के लिए उन्होंने किस तरह की गाइड लाइन तैयार की है। इसी के साथ देश के अन्य राज्यों के अध्यक्षों की बैठक संयुक्त होगी। सूत्रों की मानें तो हालही में गठबंधन से नाता तोड़ (जनता दल-यू) बिहार की नितीश यादव सरकार अलग हुई है। बिहार में अच्छे परिणाम लाने जमीनी तौर क्या रणनीति होगी? इस पर ध्यान रहेगा।

-अटल को देंगे बधाई
25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। वे 89 वर्ष के होने जा रहे हैं। श्री वाजपेयी को जन्मोत्सव की पूर्व बधाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेशों के मुख्यमंत्री देंगे। श्री सिंह बधाई देने उनके निवास पर जाएंगे।

-मिशन-2014 का मंत्र देंगे नमो
भाजपा की लोकसभा में विजय कैसे हो? यह विजयी मंत्र नरेन्द्र मोदी देंगे। वहीं टिप्स देने का काम राजनाथ भी करेंगे। संघ और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से जुड़े एक नेता की मानें तो मोदी-राजनाथ की जोड़ी ठीक 90 के दशक में अटल-आडवाणी की तर्ज पर काम कर रहे हैं, जिसका सीधा प्रभाव इस बैठक में देखने को मिलेगा। मोदी जहां युवा और विकास के विजन पर मंत्र देंगे। वहीं राजनाथ केंद्र सरकार का हर मोर्चे पर विफल हरने पर जनता के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कैसे हो इसके टिप्स देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें