भर्ती रैली 24 दिसम्बर से
भोपाल।
सेना भर्ती कार्यालय भोपाल, आगामी 24 से 29 दिसम्बर 2013 तक सीहोर के पुलिस लाईन मैदान में सैनिकों की भर्ती रैली आयोजित करने जा रहा है । इस भर्ती रैली में राजगढ़, भोपाल, रायसेन, छिंदवाड़ा, बैतूल, विदिषा, होषंगाबाद, हरदा और सीहोर जिलों के युवा भाग ले सकेंगे । युवाओं को रैली में 1600 मीटर की दौड़, बीम सहित शारीरिक क्षमता परीक्षण के दौर से गुजरना होगा। सफल होने पर मेडीकल जॉच की जायेगी । सफल युवाओं की फरवरी 2014 में लिखित परीक्षा होगी ।
यह भर्ती सेना में सैनिक सामान्य डयूटी, सैनिक लिपिक (क्लर्क)/स्टोर कीपर और ट्रेड़़्समैन, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिग सहायक के पदो के लिए की जा रही है । सैनिक सामान्य ड्यूटी (मैट्रिक), सैनिक लिपिक (क्लर्क)/स्टोर कीपर और ट्रेडमैन के लिए दिनांक 24 दिसम्बर को होषंगाबाद और भोपाल जिलों के युवाओं के लिए, 25 दिसम्बर को सीहोर और हरदा, 26 दिसम्बर को छिंदवाडा और बैतूल तथा 27 दिसम्बर, 2013 को राजगढ़, रायसेन और विदिषा जिलों के युवाओं लिए यह रैली होगी । सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिग सहायक/ड्रेसर के लिए 28 दिसम्बर को राजगढ़, भोपाल, हरदा, रायसेन, छिंदवाडा, विदिषा, बैतूल, होषंगाबाद और सीहोर जिलों के लिए भर्ती रौली होगी। दिनांक 29 दिसम्बर, 2013 को ट्रेड्समैन के लिए एप्टीट्यूट टेस्ट होगा।
भोपाल।
सेना भर्ती कार्यालय भोपाल, आगामी 24 से 29 दिसम्बर 2013 तक सीहोर के पुलिस लाईन मैदान में सैनिकों की भर्ती रैली आयोजित करने जा रहा है । इस भर्ती रैली में राजगढ़, भोपाल, रायसेन, छिंदवाड़ा, बैतूल, विदिषा, होषंगाबाद, हरदा और सीहोर जिलों के युवा भाग ले सकेंगे । युवाओं को रैली में 1600 मीटर की दौड़, बीम सहित शारीरिक क्षमता परीक्षण के दौर से गुजरना होगा। सफल होने पर मेडीकल जॉच की जायेगी । सफल युवाओं की फरवरी 2014 में लिखित परीक्षा होगी ।
यह भर्ती सेना में सैनिक सामान्य डयूटी, सैनिक लिपिक (क्लर्क)/स्टोर कीपर और ट्रेड़़्समैन, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिग सहायक के पदो के लिए की जा रही है । सैनिक सामान्य ड्यूटी (मैट्रिक), सैनिक लिपिक (क्लर्क)/स्टोर कीपर और ट्रेडमैन के लिए दिनांक 24 दिसम्बर को होषंगाबाद और भोपाल जिलों के युवाओं के लिए, 25 दिसम्बर को सीहोर और हरदा, 26 दिसम्बर को छिंदवाडा और बैतूल तथा 27 दिसम्बर, 2013 को राजगढ़, रायसेन और विदिषा जिलों के युवाओं लिए यह रैली होगी । सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिग सहायक/ड्रेसर के लिए 28 दिसम्बर को राजगढ़, भोपाल, हरदा, रायसेन, छिंदवाडा, विदिषा, बैतूल, होषंगाबाद और सीहोर जिलों के लिए भर्ती रौली होगी। दिनांक 29 दिसम्बर, 2013 को ट्रेड्समैन के लिए एप्टीट्यूट टेस्ट होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें