-108 सेवा के हेड देवेंद्र सिंह के पास कोई जवाब नहीं
-सांची के गांवों में करा रहे थे कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार
भोपाल।
आकस्मिक सेवा 108 एंबुलेंस के देवेंद्र सिंह (हेड, मप्र 108 सेवा) की तानाशाही की वजह से दो दर्जन कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी थी। इसमें अधिकारी स्तर के व्यक्ति भी शामिल हैं, जिन्होंने संभाग स्तर पर 108 एंबुलेंस सेवा को शुरू किया था।
इस बात खुलासा दबंग की पड़ताल में होता है। अधिकारी स्तर के व्यक्तियों को उच्च या समान स्तर पर मौका मिला तो उन्होंने अन्य स्थान पर ज्वॉइन कर लिया। हालांकि वाहन चालक व परिचालक अब भी खाली बैठे हुए हैं। 108 सेवा में लंबे समय से जुड़े रहे एक महिला व पुरुष अधिकारी ने नाम न देने की शर्त पर बताया, जमीनी स्तर पर देवेंद्र सिंह का रवैया उदासी पूर्ण ही है। उन्होंने कई कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने को मजबूर किया। देवेंद्र का अपने स्टॉफ से काम लेने के तरीका अगल है, जिसके चलते लोगों को उनके अनुरूप काम करने में दिक्कतें आती है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 15 नवंबर को रायसेन जिले के सांची विधानसभा क्र.-142 से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी का गांव-गांव चुनाव प्रचार करना का मामला सामने आया था। सांची के कोतवाली थाना पुलिस ने चुनाव प्रचार कर रही इन गाड़ियों को पकड़ा था। हालांकि मामला हाईप्रोफाइल होने चलते रफादफा कर दिया गया।
-गौरी ने कहा प्रभु आयोग को जवाब दें
इधर सांची के विधानसभा क्रमांक-142 से भाजपा के प्रत्याशी गौरी शंकर शेजवार ने कहा, मुझे आपके अखबार के जरिए बता चला कि प्रभुराम चौधरी का 108 एंबुलेंस सेवा से चुनाव प्रचार कराया जा रहा था। मुझे इस बारे मैं कुछ नहीं कहना है, हां! चौधरी साहब समझदार हैं, उन्हें आयोग को स्पष्टिकर देना चाहिए। वाकेई मामले में कितनी सत्यता है इसकी जांच निष्पक्ष रूप से होनी चाहिए।
-वीडियो करता है खुलासा
दबंग के हाथ लगे वीडियो में 108 एंबुलेंस का वाहन चालक स्पष्ट रूप से कह रहा है कि देवेंद्र सिंह उनसे प्रचार-प्रसार करा रहे हैं। यह सब गांव-गांव में शासन की तरफ से नि:शुल्क बांटी जा रहीं आयरन की गोलियों के बहाने कराया जा रहा है। वीडियो में वाहन चालक कह रहा है, देवेंद्र कहते हैं यदि तुम प्रचार नहीं करोगे तो वेतन नहीं दिया जाएगा। यह तो करना पड़ेगा। गाड़ियों पर सांची विधानसभा क्र-142 से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी का बैनर लगाकर प्रचार कराया जा रहा था।
-आरोप निराधार
सारे आरोप निराधार हैं। किसी को समस्या है तो वह खुलकर सामने आएं और अपना पक्ष रखें। यह केवल 108 एंबुलेंस सेवा को बदनाम करने की साजिश है।
देवेन्द्र सिंह, हेड, 108 सेवा एंबुलेंस सेवा, मप्र
-सांची के गांवों में करा रहे थे कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार
भोपाल।
आकस्मिक सेवा 108 एंबुलेंस के देवेंद्र सिंह (हेड, मप्र 108 सेवा) की तानाशाही की वजह से दो दर्जन कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी थी। इसमें अधिकारी स्तर के व्यक्ति भी शामिल हैं, जिन्होंने संभाग स्तर पर 108 एंबुलेंस सेवा को शुरू किया था।
इस बात खुलासा दबंग की पड़ताल में होता है। अधिकारी स्तर के व्यक्तियों को उच्च या समान स्तर पर मौका मिला तो उन्होंने अन्य स्थान पर ज्वॉइन कर लिया। हालांकि वाहन चालक व परिचालक अब भी खाली बैठे हुए हैं। 108 सेवा में लंबे समय से जुड़े रहे एक महिला व पुरुष अधिकारी ने नाम न देने की शर्त पर बताया, जमीनी स्तर पर देवेंद्र सिंह का रवैया उदासी पूर्ण ही है। उन्होंने कई कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने को मजबूर किया। देवेंद्र का अपने स्टॉफ से काम लेने के तरीका अगल है, जिसके चलते लोगों को उनके अनुरूप काम करने में दिक्कतें आती है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 15 नवंबर को रायसेन जिले के सांची विधानसभा क्र.-142 से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी का गांव-गांव चुनाव प्रचार करना का मामला सामने आया था। सांची के कोतवाली थाना पुलिस ने चुनाव प्रचार कर रही इन गाड़ियों को पकड़ा था। हालांकि मामला हाईप्रोफाइल होने चलते रफादफा कर दिया गया।
-गौरी ने कहा प्रभु आयोग को जवाब दें
इधर सांची के विधानसभा क्रमांक-142 से भाजपा के प्रत्याशी गौरी शंकर शेजवार ने कहा, मुझे आपके अखबार के जरिए बता चला कि प्रभुराम चौधरी का 108 एंबुलेंस सेवा से चुनाव प्रचार कराया जा रहा था। मुझे इस बारे मैं कुछ नहीं कहना है, हां! चौधरी साहब समझदार हैं, उन्हें आयोग को स्पष्टिकर देना चाहिए। वाकेई मामले में कितनी सत्यता है इसकी जांच निष्पक्ष रूप से होनी चाहिए।
-वीडियो करता है खुलासा
दबंग के हाथ लगे वीडियो में 108 एंबुलेंस का वाहन चालक स्पष्ट रूप से कह रहा है कि देवेंद्र सिंह उनसे प्रचार-प्रसार करा रहे हैं। यह सब गांव-गांव में शासन की तरफ से नि:शुल्क बांटी जा रहीं आयरन की गोलियों के बहाने कराया जा रहा है। वीडियो में वाहन चालक कह रहा है, देवेंद्र कहते हैं यदि तुम प्रचार नहीं करोगे तो वेतन नहीं दिया जाएगा। यह तो करना पड़ेगा। गाड़ियों पर सांची विधानसभा क्र-142 से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी का बैनर लगाकर प्रचार कराया जा रहा था।
-आरोप निराधार
सारे आरोप निराधार हैं। किसी को समस्या है तो वह खुलकर सामने आएं और अपना पक्ष रखें। यह केवल 108 एंबुलेंस सेवा को बदनाम करने की साजिश है।
देवेन्द्र सिंह, हेड, 108 सेवा एंबुलेंस सेवा, मप्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें