रविवार, 8 दिसंबर 2013

खुद लेट आए प्रेक्षक

सभी प्रत्याशियों और मीडियाकर्मियों को सख्त हिदायद दी गई थी कि मतगणना स्थल पर  समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है अन्यथा मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सभी प्रत्याशी व मीडिया कर्मी तो समय पर पहुंच गए लेकिन चुनाव पर अपनी गिद्ध की नजर रखने वाले प्रेक्षक ही करीब 8.30 पर उपस्थित हुए। इससे साफ जाहिर है कि समय की किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी सारे चुनाव परिणाम होते समय तक नहीं रही। कोई भी, कभी भी प्रवेश कर रहा था। इसके अलावा एक तहसीलदार व कुछ प्रत्याशी भी समय से काफी लेट आए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें