रविवार, 1 दिसंबर 2013

शाम को निकलेगी मशाल रैली , भोपाल

इस 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी के 29 साल पूरे हो जाएंगे। लेकिन स्थिति में कोई खास परिवर्तन नहीं आया है। गैस पीड़ितों की आवाज बुलंद करने सोमवार को फिर शहर के सभी गैस पीड़ित संगठन एकत्र होंगे। 
सोमवार दोपहर यादगारे शाहजहांनी पार्क में गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन की सभा आयोजित की गई है। यह सभा संगठन के संयोजक अब्दुल जब्बार के नेतृत्व में होगी। वहीं शाम 6 बजे यहीं से मशाल रैली निकाली जाएगी। इसी प्रकार डीआईजी बंगला चौराहे से भी एक विशाल रैली निकाली जाएगी। यह रैली गैस पीड़ित संघर्ष आयोग समिति की अध्यक्ष साधाना कारणिक के नेतृत्व में निकाली जाएगी। इस दौरान गैस पीड़ित व पीड़ित लोग यहां एकत्र हो त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें