मंगलवार, 3 दिसंबर 2013

जारी है डाक मतपत्रों का आना

-8 को आठ बजे से पहले आने वाले पत्र ही होंगे बैलेट 
-जिले में डाक मतपत्रों का मतदान 84.55 प्रतिशत 
भोपाल। 
जिले में अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा कर्मियों द्वारा डाक मतपत्र से किए गए मतदान का रेशो 84.55 प्रतिशत पहुंच गया है। मतगणना के लिए 4 दिन ही शेष बचे हैं, लेकिन डाक मतपत्रों का आना लगातार जारी है। इसको लेकर अब इनकी डेट लाइन तय कर दी गई है। 
मतगणना (8 दिसंबर) की सुबह 8 बजे से पहले तक जो डाक मतपत्र मिल जाएंगे, उन्हें ही बैलेट माना जाएगा और गिनती की जाएगी। इसके बाद के मतपत्रों को गिनती में शामिल नहीं किया जाएगा। गणना के समय बाद वाले मतपत्रों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग की तरफ जारी इस नियम का पालन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में 14062 में से 11 हजार 890 पोस्टल बैलेट डाल चुके हैं। इनमें से 90 प्रतिशत बैलेट राजधानी में ही विभिन्न   सेंटरों पर बनाए गए पोलिंग बूथों पर डाले गए थे। यह वे कर्मचारी थे, जिन्होंने भोपाल की सातों विधानसभाओं में चुनाव ड्यूटी में लगे हुए थे। इसके अलावा 10 प्रतिशत डाक मतपत्र वो हैं जो राजधानी के बाहर चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारी कमर्चारियों व आर्मी के जवान को भेजे गए थे। डाक मतपत्रों के आने का सिलसिला जारी है। यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। 

-करीब 2000 डाक मतपत्र 
जिले के बाहर रहने वाले करीब 1600 सैनिक व 400 अधिकारी-कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए करीब 2000 डाक मतपत्र भेजे गए थे। इसमें से करीब 1000 मतदाताओं ने अपने डाक मतपत्र भेजे हैं। 

-84.55 प्रतिशत हुआ मतदान 
पोस्टल बैलेट से मतदान का आंकड़ा पहले 80 प्रतिशत था। लगातार डाक से पोस्टल बैलेटों के आने के चलते यह आंकड़ा 84.55 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यह एक रिकार्ड हैं। भोपाल जिले में यह पहला मौका है, जब पोस्टल बैलेट से इतने अधिकारी-कमर्चारियों ने मतदान किया है।

-वर्जन 
डाक मतपत्रों की संख्या लगातार लगातार बढ़ रही है। लेकिन मतगणना शुरू से पहले आने वाले मतपत्रों को ही मतगणना में शामिल गया जाएगा। समय से बाद आने वाले पत्रों को मतगणना में शामिल नहीं किया जाएगा। 
राजेश श्रीवास्तव, पोस्टल बैलेट प्रभारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें